पानकुंवर स्कूल में मनाया सुभाष चंद्र बोस जयंती एवं वसंत पंचमी

इटावा-पानकुंवर इंटरनेशनल स्कूल, में महान स्वतंत्रता सेनानी नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती एवं ज्ञान, विद्या और संगीत की देवी मां सरस्वती को समर्पित वसंत पंचमी पर्व श्रद्धा, उल्लास के साथ मनाया गया। इस अवसर पर विद्यालय परिसर में विशेष सांस्कृतिक एवं शैक्षिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम का शुभारंभ संस्थान के चेयरमैन डॉ. कैलाश चंद्र यादव एवं विद्यालय के प्रधानाचार्य अरविंद कुमार तोमर द्वारा नेताजी सुभाष चंद्र बोस के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलन के साथ किया गया। साथ ही मां सरस्वती की विधिवत पूजा-अर्चना की गई। शिक्षकों द्वारा सामूहिक रूप से सरस्वती वंदना प्रस्तुत की गई, जिससे संपूर्ण वातावरण भक्तिमय एवं ज्ञानमय हो उठा। इसके उपरांत शिक्षकगणों ने नेताजी सुभाष चंद्र बोस के राष्ट्र के प्रति अद्वितीय योगदान, उनके त्याग, साहस और देशभक्ति से ओतप्रोत जीवन पर प्रकाश डाला।
विद्यालय के शिक्षक श्री महाराज सिंह एवं विश्वबंधु चौधरी सहित अन्य शिक्षकों ने वसंत पंचमी के महत्व को समझाते हुए शिक्षा, संस्कार एवं अनुशासन के मार्ग पर चलने के लिए प्रेरित किया। चेयरमैन कैलाश चंद्र यादव ने कहा कि हमें महापुरुषों से स्वाभिमान, त्याग, समर्पण एवं देशभक्ति का भाव सीखना चाहिए।प्रधानाचार्य अरविंद कुमार तोमर ने कहा कि ऐसे आयोजनों से विद्यार्थियों में राष्ट्रीय चेतना, सांस्कृतिक मूल्यों और नैतिक आदर्शों का विकास होता है। कार्यक्रम का समापन राष्ट्रभक्ति और विद्या के संदेश के साथ हुआ।

Please follow and like us:
Pin Share