बेटी घर की आस है, बालिका दिवस पर बेटियों ने सुनाए गीत, श्री सत्यनारायण समाज सेवा संस्थान ने किया आयोजन

इटावा-राष्ट्रीय बालिका दिवस के अवसर पर शनिवार को श्री सत्यनारायण समाज सेवा संस्थान ने उच्च प्राथमिक विद्यालय पुरविया टोला नालापार में कार्यक्रम का आयोजन किया। विद्यालय की छात्राओं ने बालिकाओं पर गीत सुनाए।कार्यक्रम में छात्रा जोया ने ‘बेटी घर की आस है ‘ कविता सुना कर भावुक कर दिया। अलीना, प्रिया, करीना, आयशा, आलिया, शाहीन, रोशनी, शमा परवीन आदि प्रतिभाग करने वाली छात्राओं को संस्थान ने प्रमाण पत्र देकर मेडल पहनाकर सम्मानित किया । संस्थान की सचिव डा.ज्योति वर्मा ने कहा कि भारत में राष्ट्रीय बालिका दिवस को बालिकाओं के अधिकारों, उपलब्धियों और चुनौतियों को मान्यता देने के लिए समर्पित दिवस के रूप में मनाया जाता है। महिला एवं बाल विकास मंत्रालय ने वर्ष 2008 में राष्ट्रीय बालिका दिवस की शुरुआत की थी। उद्देश्य लड़कियों की असमानताओं के बारे में जागरूकता बढ़ाना और नीतिगत परिवर्तनों, शिक्षा और मजबूत सामुदायिक समर्थन के माध्यम से उनके सशक्तिकरण को प्रोत्साहित करना।प्रधानाध्यपिका शिखा पाल ने कहा कि आज के दौर में बालिकाओं को हर क्षेत्र में शिक्षा स्वास्थ्य आत्मनिर्भरता के समान अवसर प्राप्त हो रहे हैं। इनका लाभ उठाते हुए बालिकाएं हर क्षेत्र में प्रगति भी कर रही हैं। कहा कि तरक्की कितनी भी करें, लेकिन अपनी सभ्यता और संस्कृति का कभी दामन ना छोड़ें।

Please follow and like us:
Pin Share