स्कूल का माहौल इतना आकर्षक हो कि अभिभावक एवं बच्चे स्वयं आमंत्रित महसूस करें – कलेक्टर

भिण्ड 24 जनवरी 2026/ कलेक्टर भिण्ड की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में शिक्षा विभाग के अधिकारियों की महत्वपूर्ण समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में जिला शिक्षा अधिकारी, खण्ड शिक्षा अधिकारी, बीआरसी सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे।
इस दौरान शिक्षा की गुणवत्ता सुधार एवं विभिन्न योजनाओं की प्रगति पर विस्तृत चर्चा हुई।
कलेक्टर ने सबसे पहले अपार आईडी रजिस्ट्रेशन के स्टेटस की बारीकी से जानकारी ली तथा अधिकारियों को निर्देश दिए कि इस कार्य को शीघ्र पूरा किया जाए। कलेक्टर ने जोर देकर कहा कि स्कूलों में उत्कृष्ट शिक्षा एवं बेहतर वातावरण बनाने के लिए अधिकारियों को स्वयं रुचि लेनी होगी। “खुद की रुचि से ही स्कूल अच्छा बनाया जा सकता है। साथ ही पेरेंट्स मीटिंग को नियमित करने पर बल दिया। स्कूल का माहौल इतना आकर्षक होना चाहिए कि अभिभावक एवं बच्चे स्वयं आमंत्रित महसूस करें। इसके अलावा वन टाईम रजिस्ट्रेशन एवं छात्रवृत्ति वितरण के स्टेटस पर भी विशेष ध्यान दिया गया। कलेक्टर ने विभिन्न योजनाओं की प्रगति की समीक्षा की तथा अधिकारियों को तत्काल आवश्यक कदम उठाने के दिशा-निर्देश दिए।

Please follow and like us:
Pin Share