भिंड । जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, जिला न्यायालय परिसर भिण्ड में हुआ रक्तदान शिविर एवं स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का आयोजन किया गया।
मान. राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, जबलपुर की प्रेरणा से अध्यक्ष /प्रधान जिला न्यायाधीश श्री के.एस.बारिया के नेतृत्व में एवं सुश्री अनुभूति गुप्ता, न्यायाधीश/सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, भिण्ड की उपस्थिति में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, भिण्ड के समन्वय से जिला भिण्ड में रक्त समुचित मात्रा में जरूरतमंदों को समय पर उपलब्ध कराने के उद्देश्य से जिला न्यायालय परिसर, भिण्ड में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया एवं साथ ही स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें न्यायाधीशगण, अधिकारीगण, अधिवक्तागण, न्यायालय के कर्मचारीगण आदि द्वारा अपना स्वास्थ्य परीक्षण करवाया गया।
उपरोक्त रक्तदान शिविर एवं स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का माननीय श्री के.एस.बारिया, प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश/अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण भिण्ड द्वारा रिविन काटकर शुभारंभ किया। उक्त कार्यक्रम में सम्माननीय न्यायाधीशगण उपस्थित रहे। स्वास्थ्य परीक्षण शिविर में एलएडीसीएस अधिवक्तागण, कर्मचारीगण, पैरालीगल वाॅलेंटियर्स एवं अन्य अधिवक्तागण द्वारा भी भाग लिया एवं रक्तदान किया एवं समस्त अधिकारीगण, अधिवक्तागण एवं कर्मचारीगण द्वारा अपने-अपने स्वास्थ्य का परीक्षण करवाया गया तथा जिला चिकित्सालय की ओर से उपस्थितजन को उनकी जरूरत के हिसाब से दवाईया आदि वितरित की गई।
इस पुनीत कार्य में भाग लेने वाले सभी व्यक्तियों का जिला विधिक सेवा प्राधिकरण भिण्ड द्वारा अभार व्यक्त किया गया।

