कर्पूरी ठाकुर की जयंती पर कांग्रेसियों ने आयोजित की संगोष्ठी

इटावा। प्रसिद्ध स्वतंत्रता संग्राम सेनानी एवं बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री, जननायक कर्पूरी ठाकुर सदैव दलित, शोषित, वंचित एवं पिछड़े वर्ग के उत्थान के लिए प्रयत्नशील रहे और संघर्ष करते रहे। उक्त उद्गार शहर अध्यक्ष मोहम्मद राशिद ने कर्पूरी ठाकुर की जयंती के उपलक्ष पर आयोजित एक संगोष्ठी में व्यक्त किये। कांग्रेस कार्यालय पर आयोजित संगोष्ठी में पूर्व ज़िला अध्यक्ष मलखान सिंह यादव ने कहा कि उनका सादा जीवन, सरल स्वभाव, स्पष्ट विचार और अदम्य इच्छाशक्ति बरबस ही लोगों को प्रभावित कर लेती थी और लोग उनके विराट व्यक्तित्व के प्रति आकर्षित हो जाते थे। संगोष्ठी को आगे बढ़ते हुए जिला प्रवक्ता प्रेरणा ज़ुबैरी ने कहा कि र्कपूरी ठाकुर उन व्यक्तित्वों में से थे जिन्होंने बिहार के मुख्यमंत्री के रूप में उसे प्रगति पथ पर लाने और विकास को गति प्रदान करने में महत्वपूर्ण योगदान दिया। संगोष्ठी को संबोधित करने वालों में पीसीसी सदस्य कोमल सिंह कुशवाहा एवं सरवर अली आदि रहे। इसी के साथ ही अन्य कांग्रेस जनों ने अपनी-अपनी श्रद्धांजलि अर्पित की।

Please follow and like us:
Pin Share