कांग्रेसियों ने हर्षोल्लास के साथ मनाया 77 वां गणतंत्र दिवस

इटावा- 77 वें गणतंत्र दिवस के उपलक्ष्य में आज जनपद में समस्त कांग्रेसियों ने अपने परंपरागत ढंग से तीन स्थानों पर झंडा फहराया। जिसमें सर्वप्रथम
8:00 बजे तलैया मैदान (पुरबिया टोला) पर वरिष्ठ कांग्रेसी नेता एडवोकेट प्रेम नारायण दोहरे एवं रामवती यादव ने झंडा फहराया इसी के साथ सभी ने वंदे मातरम् गीत एवं राष्ट्रगान गाकर भारतीय ध्वज को सलामी दी। उसके उपरांत प्रभात फेरी निकालते हुए सभी कांग्रेसी बन्धु
8:30 बजे लड़ैती भवन पहुंचे जहां पर पुनः शहर अध्यक्ष मोहम्मद राशिद ने राष्ट्रीय ध्वज फहराते हुए राष्ट्रभक्ति नारों का उद्घोष किया । तदोपरांत 9:30 बजे एक बार पुनः नगर में भ्रमण करते हुए अंत में कांग्रेस कार्यालय पहुंचकर जिला अध्यक्ष आशुतोष दीक्षित ने अपने कार्यालय पर झंडा फहराते हुए गोष्ठी का आयोजन किया।गोष्टी को संबोधित करते हुए ज़िला अध्यक्ष आशुतोष दीक्षित ने कि कहा कि आज का दिन हम सबके लिए गौरवशाली दिन है। आज बाबा साहेब भीमराव द्वारा रचित संविधान लागू किया गया। आइए हम सब संकल्प लें कि आज जिस तरह से संविधान की धज्जियां उड़ाई जा रही हैं उसका पुर-ज़ोर विरोध करते हुए संविधान को बचाएंगे। इसी क्रम में शहर अध्यक्ष मोहम्मद राशिद ने अपनी बात रखते हुए कहा कि जो लोग संविधान को मिटाने पर लगे हैं वह यह भूल जाते हैं कि आज वह इस जगह इस संविधान की वजह से हैं। देश के देश भक्त नागरिक होने के नाते हमारा पहला कर्तव्य यही है कि हम संविधान को मिटाने वालों के विरुद्ध अपनी आवाज़ बुलंद करें।गणतंत्र दिवस के इस अवसर पर पूर्व जिला अध्यक्ष मलखान सिंह यादव, पूर्व शहर अध्यक्ष पल्लव दुबे,मैनपुरी कोऑर्डिनेटर करण सिंह राजपूत, पीसीसी सदस्य प्रशांत तिवारी, संश्लेषण पोरवाल, प्रवक्ता प्रेरणा ज़ुबैरी, प्रेम किशोर द्विवेदी, आर.बी. सिंह पाल, संजय दोहरे, सचिन शंखवार, आसिफ जादरान, सत्य प्रकाश राजपूत, महेंद्र सिंह राजपूत, शमसुद्दीन, मोहनलाल प्रजापति, सुनीता कुशवाहा, अवनीश वर्मा, मालवती राजपूत,हरिओम सिंह, रमेश यादव पत्रकार, अंसार अहमद, हरेंद्र सिंह, अंशुल यादव, सोहेल वारसी, रामवीर सिंह भदौरिया एवं बऊआ माहेश्वरी आदि उपस्थित रहे।

Please follow and like us:
Pin Share