सरकार द्वारा डिजिटल जनगणना 2027 में जैन धर्म को अलग कॉलम न देना भारत सरकार की ऐतिहासिक भूल होगी
भारत सरकार द्वारा अगले वर्ष 2027 में पहली बार पूर्णतः डिजिटल जनगणना कराने के निर्णय लिया गया है जिस पर जैन राजनीतिक चेतना मंच, के प्रदेश अध्यक्ष सुभाष काला एवं मिडिया प्रभारी राजेश जैन दद्दू एवं जैन एकता मंच के गौरव जैन ने सरकार से अनुरोध किया कि यह प्रक्रिया तभी सार्थक होगी कि इसमें…

