संगठन में वो शक्ति है जो पहाड़ों को भी हिला दे
इंदौर- विश्व जैन संगठन, इंदौर की एक महत्वपूर्ण बैठक शनिवार 20/12/25 को आयोजित की गई है। विश्व जैन संगठन के प्रचारक राजेश जैन दद्दू एवं अध्यक्ष मंयक जैन ने बताया कि इस बैठक का मुख्य उद्देश्य आऐ और*संगठन का विस्तार* कर धर्म संस्कृति व तीर्थों की रक्षा हेतु भावी योजनाओं पर विस्तार से चर्चा करना…

