भिण्ड 18 दिसम्बर 2025/ कलेक्टर भिण्ड की अध्यक्षता में निर्माण विभागों की समीक्षा बैठक कलेक्ट्रेट सभागार भिण्ड में आयोजित की गई। जिसमें निर्माण कार्यों की प्रगति और गुणवत्ता पर चर्चा की गई तथा आवश्यक निर्देश दिए गए। इस दौरान लोक निर्माण विभाग, हाउसिंग बोर्ड, एमपीआरडीसी, पीआईयू विभाग के अधिकारी उपस्थित रहे।
कलेक्टर ने निर्देशित कर कहा कि सभी लंबित निर्माण कार्यों को शीघ्रातिशीघ्र पूर्ण किया जाए। भू-अर्जन की प्रक्रिया में राजस्व विभाग से पूर्ण समन्वय स्थापित कर तत्काल कार्रवाई सुनिश्चित की जाए।
उन्होंने कहा कि टारगेट आधारित कार्यप्रणाली अपनाई जाए तथा समय-समय पर भुगतान सुनिश्चित हो। भुगतान में देरी से कार्यों की गति प्रभावित होती है, जो स्वीकार्य नहीं है। बजट के अनुरूप निर्माण कार्य कराए जाएं तथा हर स्तर पर पारदर्शिता बरती जाए। विशेष रूप से सड़क निर्माण कार्यों पर नजर रखने के निर्देश देते हुए कलेक्टर ने कहा कि सड़कों की लंबाई और चौड़ाई मानकों के अनुरूप होनी चाहिए। गुणवत्ता में किसी प्रकार की चूक बर्दाश्त नहीं की जाएगी। राजस्व संबंधी या भूमि विवादों के कारण कार्य रुकना नहीं चाहिए। सभी शासकीय निर्माण कार्य पूर्ण गुणवत्ता, पारदर्शिता और नियमानुसार पूर्ण हों, ताकि कोई भी कार्य शिकायत का कारण न बने।
बैठक में अधिकारियों ने विभिन्न निर्माण परियोजनाओं की स्थिति प्रस्तुत की, जिसमें कई सड़कें, आवासीय योजनाएं तथा अन्य इंफ्रास्ट्रक्चर कार्य शामिल थे
कलेक्टर भिण्ड की सख्त हिदायत: कोई सरकारी कार्य शिकायत का पात्र न बने निर्माण विभागों की समीक्षा बैठक संपन्न

