RSETI भिण्ड में ऋण वितरण कार्यक्रम संपन्नः स्वयं सहायता समूहों को लगभग रु. 75.00 लाख की राशि स्वीकृत

भिण्ड 18 दिसम्बर 2025/ आज ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान (RSETI भिंड में स्वयं सहायता समूहों के लिए एक भव्य ऋण वितरण एवं जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर जिले के विभिन्न प्रशासनिक अधिकारियों सहित बैंकिंग क्षेत्र के विशेषज्ञों ने शिरकत की।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से नाबार्ड के डीडीएम श्री आशीष जे. श्रीवास्तव, डीएम स्किल श्री जे.पी. बरुआ, डीपीएम श्री अमृत लाल, एलडीएम श्री जितेंद्र कुमार एवं डायरेक्टर आरसेटी सहित जिला के अधिकारिगण उपस्थित रहे।
ऋण वितरण कार्यक्रम के दौरान सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया द्वारा विभिन्न स्वयं सहायता समूहों को लगभग रु. 75.00 लाख की ऋण राशि के स्वीकृति पत्र प्रदान किए गए।
डीडीएम नाबार्ड श्री आशीष जे. श्रीवास्तव ने बताया कि नाबार्ड द्वारा प्रायोजित स्किल डेवलपमेंट प्रोग्राम के तहत महिलाओं को निःशुल्क प्रशिक्षण और भोजन उपलब्ध कराया जाता है। साथ ही प्रशिक्षण के दौरान प्रति महिला रू. 50 प्रतिदिन का भत्ता भी दिया जाता है। उन्होंने जानकारी दी कि नाबार्ड प्रत्येक प्रशिक्षण बैच पर लगभग रू. 1.50 लाख रुपये तक व्यय करता है।
एलडीएम श्री जितेंद्र कुमार ने महिलाओं को समूह से आगे बढ़कर स्वरोजगार स्थापित करने हेतु प्रेरित किया। उन्होंने कहा, “जब दीदियां आत्मनिर्भर बनेंगी, तभी गांव. जिला और राज्य आत्मनिर्भर होगा, जिससे प्रधानमंत्री जी के ‘आत्मनिर्भर भारत’ का सपना साकर होगा।”
कार्यक्रम में महिलाओं को केवल वित्तीय सहायता ही नहीं, बल्कि महत्वपूर्ण सामाजिक और सुरक्षा संबंधी जानकारियां भी दी गईं।
महिलाओं को प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना, प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना और अटल पेंशन योजना के लाभ बताए गए। कैश क्रेडिट लिमिट (CCL) और (SHG) के माध्यम से आर्थिक लाभ लेने की प्रक्रियाओं को समझाया गया।
वर्तमान में बढ़ते डिजिटल अपराधों को देखते हुए महिलाओं को साइबर फ्रॉड से बचने के तरीके सिखाए गए। उन्हें प्रेरित किया गया कि वे यह जानकारी गांव-गांव तक फैलाएं ताकि समाज को साइबर अपराधियों से सुरक्षित रखा जा सके। इस कार्यक्रम ने जिले की महिलाओं को आर्थिक रूप से सशक्त बनाने और उन्हें मुख्यधारा की बैंकिंग व सुरक्षा प्रणालियों से जोड़ने की दिशा में एक बड़ा कदम बढ़ाया है।

Please follow and like us:
Pin Share