जन अभियान परिषद जिला भिण्ड की नवांकुर संस्थाओं एवं परामर्शदाताओं की जिला स्तरीय समीक्षा बैठक संपन्न

भिंड 18 दिसम्बर 2015/ मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद, जिला भिण्ड द्वारा परिषद की नवांकुर संस्थाओं एवं परामर्शदाताओं/मेंटर्स की जिला स्तरीय समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया। बैठक का उद्देश्य परिषद की गतिविधियों की प्रगति की समीक्षा करने के साथ-साथ जनसहभागिता आधारित कार्यक्रमों को और अधिक प्रभावी बनाना रहा।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि ग्वालियर–चंबल संभाग प्रभारी श्री अमिताभ श्रीवास्तव ने अपने उद्बोधन में प्रस्फुटन समितियों के गठन को जन अभियान परिषद की सबसे महत्वपूर्ण कड़ी बताते हुए कहा कि प्रस्फुटन ही वह मंच है, जिसके माध्यम से गांव-गांव में नेतृत्व क्षमता का विकास होता है और समाज स्वयं अपने विकास की दिशा तय करता है। उन्होंने निर्देशित किया कि प्रत्येक सेक्टर एवं ग्राम स्तर पर अधिक से अधिक प्रस्फुटन समितियों का गठन कर उन्हें नियमित, सक्रिय और परिणामोन्मुखी बनाया जाए।
श्री श्रीवास्तव ने नवांकुर योजना पर विशेष जोर देते हुए कहा कि नवांकुर संस्थाएं सामाजिक नवाचार की प्रयोगशाला हैं, जिनके माध्यम से शिक्षा, स्वास्थ्य, जल संरक्षण, स्वच्छता, महिला सशक्तिकरण एवं आजीविका जैसे क्षेत्रों में ठोस कार्य किए जा सकते हैं। उन्होंने परामर्शदाताओं (मेंटर्स) की मुख्यमंत्री सामुदायिक नेतृत्व क्षमता विकास पाठ्यक्रम में भूमिका को भी रेखांकित किया। उन्होंने बताया कि परामर्शदाता इस पाठ्यक्रम के माध्यम से नवांकुर संस्थाओं और समुदाय में नेतृत्व क्षमता, सामाजिक जिम्मेदारी और प्रबंधन कौशल विकसित करने में मार्गदर्शन करते हैं। उनका कार्य केवल प्रशिक्षण देने तक सीमित नहीं है, बल्कि वे समुदाय के सदस्यों को सक्रिय रूप से योजना क्रियान्वयन, निगरानी और मूल्यांकन में समर्थ बनाते हैं।

विशिष्ट अतिथि चंबल संभाग के संभागीय समन्वयक श्री धर्मेंद्र सिसोदिया ने कहा कि परिषद के प्रभाव को बढ़ाने के लिए नवांकुर संस्थाओं और परामर्शदाताओं के बीच बेहतर समन्वय अत्यंत आवश्यक है। उन्होंने परामर्शदाताओं से अपेक्षा जताई कि वे नवांकुर संस्थाओं को मार्गदर्शन के साथ प्रेरित करें और कार्यक्रमों के सतत मूल्यांकन पर ध्यान दें।

जिला समन्वयक डॉ. शिवप्रताप सिंह भदौरिया ने परिषद की रूपरेखा प्रस्तुत करते हुए जिले में परिषद द्वारा संचालित गतिविधियों, नवांकुर संस्थाओं, परामर्शदाताओं की भूमिका तथा आगामी कार्ययोजनाओं की विस्तृत जानकारी दी।
कार्यक्रम का संचालन मेहगांव विकासखण्ड समन्वयक श्री जयप्रकाश शर्मा द्वारा किया गया।
बैठक में ग्वालियर चंबल संभाग प्रभारी श्री अमिताभ श्रीवास्तव जी, संभागीय समन्वयक श्री धर्मेंद्र सिसोदिया जी, जिला समन्वयक डॉ शिवप्रताप सिंह भदौरिया जी, विकासखण्ड समन्वयक श्री ब्रिजेंद्र शर्मा, श्री जयप्रकाश शर्मा, श्री सुनील कुमार चतुर्वेदी सहित जिले के समस्त नवांकुर संस्था प्रमुख एवं परामर्शदाता उपस्थित रहे।

Please follow and like us:
Pin Share