मुरैना (मनोज जैन नायक) कर्नाटक की कलाकार पंचमी मरूर जैन सोनागिर में आयोजित प्रतिभा सम्मान समारोह में 28 दिसंबर को अपनी नाट्यकला का प्रदर्शन करेंगी ।
प्रतिभा सम्मान के संयोजक रविंद्र जैन (जमूसर वाले) भोपाल, सुरेशचंद जैन (सा.एक्स.) एवं रूपेश जैन दिल्ली द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार विगत वर्षों की भांति इस वर्ष भी जैसवाल जैन उपरोचियां सेवा न्यास ट्रस्ट द्वारा प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन 28 दिसंबर को श्री सिद्धक्षेत्र सोनागिर (दतिया) में होने जा रहा है । जिसमें सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति के लिए स्थानीय कलाकारों के साथ साथ कर्नाटक की भरतनाट्यम, लोकनृत्य, पश्चिमी नृत्य कलाकार पंचमी मरूर जैन को भी आमंत्रित किया है । पंचमी जैन पंच परमेष्ठि, आचार्य विद्यासागर, आचार्य ज्ञानसागर के भजनों पर भक्ति नाट्यनृत्य के लिए देशभर में प्रसिद्ध हैं । अभी तक देश के विभिन्न मंचों पर भरतनाट्यम, यक्षगान, लोकनृत्य एवं पश्चिमी नाट्यकला की 1800 से अधिक प्रस्तुतियां दे चुकी हैं।
एक समर्पित और बहुमुखी कलाकार पंचमी मरूर जैन को उनके उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए 2015 में तत्कालीन राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी द्वारा बाल पुरस्कार से एवं कर्नाटक के तत्कालीन राज्यपाल वजुभाई वाला ने कर्नाटक राज्य पुरस्कार से सम्मानित किया था । 2017 में नई दिल्ली में गणतंत्र दिवस परेड में कर्नाटक का प्रतिनिधित्व करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की उपस्थिति में यक्षगान प्रस्तुत किया। पंचमी जैन को राष्ट्रपति, उपराष्ट्रपति और रक्षा मंत्री से भी बातचीत का अवसर भी प्राप्त हुआ । उसी वर्ष, उन्हें 18वीं कर्नाटक बटालियन से सर्वश्रेष्ठ एनसीसी कैडेट चुना गया और उन्होंने तुमकुर में राज्य स्तरीय बाल सम्मेलन की अध्यक्ष के रूप में कार्य किया। 2020 में, पंचमी को विवेकोत्सव के दौरान विवेक पुरस्कार युवा पुरस्कार और अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर भारत सरकार के उद्यम केआईओसीएल लिमिटेड से उत्कृष्टता प्रमाण पत्र प्राप्त हुआ।
पंचमी जैन ने उदय टीवी के ‘चिन्नारा लोका’, ज़ी कन्नड़ के ‘कुनियोनु बारा’ और सुवर्णा चैनल के ‘पुटानी पेंट्रू’ जैसे टेलीविजन रियलिटी शो के माध्यम से लोकप्रियता हासिल की है। पिछले कुछ वर्षों में, उन्हें साधनाश्री, बाला प्रतिभाश्री, डी के जिला राज्योत्सव साधक पुरस्कार, अलवास विद्यार्थी श्री पुरस्कार, कल्कुरा बालासिरी, करुणादा पद्मश्री पुरस्कार, कीर्ति सम्मान पुरस्कार और कई जिला, राज्य और राष्ट्रीय स्तर के पुरस्कार सहित अनेक सम्मान प्राप्त हुए हैं।
2016 में, उन्हें कर्नाटक सरकार की केलाडी चेन्नम्मा और होयसला परियोजना के तहत सामाजिक सेवा के लिए जिला पुरस्कार से सम्मानित किया गया और उन्होंने राष्ट्रीय साधन-सह-योग्यता छात्रवृत्ति परीक्षा उत्तीर्ण की।
नृत्यकला में अदभुद प्रतिभा की धनी पंचमी मरूर जैन मूलवद्री कर्नाटक की रहने वाली हैं। पिता पार्श्वनाथ जैन, माता दीपाश्री जैन और भाई प्रथम जैन आपके परिवारिक सदस्य हैं। अभी हालही में आपकी शादी यतीश एम के साथ हुई हैं । पंचमी जैन ने वाणिज्य में स्नातक की डिग्री पूरी करने के बाद वर्तमान में एमबीए की पढ़ाई कर रही हैं। वर्तमान में पंचमी जैन अपने पति यतीश एम के साथ बेंगलुरु में श्री परंपरा हेज्जे गेज्जे वाईपी आर्ट फाउंडेशन नामक एक नृत्य संस्थान चलाती हैं। यतीश फिल्म उद्योग में डिजिटल पीआरओ के रूप में भी काम करते हैं, और वे दोनों मिलकर यती इवेंट्स और डिजिटल प्रमोशन टीम का प्रबंधन करते हैं। दोनों समर्पण और लगन के साथ भारतीय कला, संस्कृति, शिक्षा और युवा सशक्तिकरण में योगदान देना जारी रखे हुए हैं।
सोनागिर में कर्नाटक की कलाकार पंचमी जैन देंगी नाट्य प्रस्तुति प्रतिभा सम्मान में 28 को होंगे सांस्कृतिक कार्यक्रम

