इंदौर- इस वर्ष दिल्ली में चातुर्मास रत परम वंदनिय आर्यिका माता पुर्णमंती जी वर्तमान में शाहदरा अशोक नगर दिल्ली में विराजित। धर्म समाज प्रचारक राजेश जैन दद्दू ने बताया कि
पूज्य माता श्री पूर्णमति माताजी को अष्टापद बद्रीनाथ यात्रा के लिए बद्रीनाथ ट्रस्ट के अध्यक्ष श्री आदित्य कासलीवाल महामंत्री कीर्ति पांड्या एवं ट्रस्टी विजय काला ने श्रीफल भेंट कर तीर्थ राज अष्टापद बद्रीनाथ में आर्यिका माता जी संसघ का मंगलमय मंगल प्रवेश हो यंही मंगल भावना भाते हुए चर्चा कर आशीर्वाद प्राप्त किया।
परम वंदनिय आर्यिका माता जी पुर्णमंती को अष्टापद बद्रीनाथ के लिए निवेदन किया

