इंदौर। पातालपानी स्थित अहिंसा पर्वत पर निर्मित अमर जवान स्मारक की यादगार फोटो प्रति नवनियुक्त प्रदेश भाजपा महामंत्री श्री गौरव जी रणधिवे को भेट करते हुए स्मारक के निर्माता पर्यावरणविद् पत्रकार अशोक मेहता एवं श्रीमती शांता भामावत, भंवरलाल कास्वा, पुखराज लसोड हेमंत जैन और सुनील पटवा। राजेश जैन दद्दू ने कहा कि अमर जवान स्मारक का निर्माण किसी निजी व्यक्ति द्वारा अपनी निजी भूमि पर प्रथम बार अपने निज धन से कराया गया। दद्दू जानकारी देते हुए बताया कि अमर जवान स्मारक का लोकार्पण 10 नवंबर 2025 को रिटायर्ड लेफ्टिनेंट जनरल संधू जी और ब्रिगेडियर संजीव जी के कर कमल से भव्य रूप से समारोहित किया गया था।
अमर जवान स्मारक की छवि भेंट

