सवंत्सरी व अनन्त चतुर्दशी पर मांस विक्रय केंद्र व बूचड़खाने बंद रखने का राजस्थान सरकार ने जारी किया आदेश
जयपुर(राजस्थान)जैन धर्म के अनुसार भाद्र मास में पर्युषण पर्व को अति पवित्र माना जाता है इस दौरान जैन धर्मावलंबियों द्वारा विशेष पूजा आराधना, व्रत,उपवास, संयम साधना व धार्मिक आयोजन किये जाते हैं। तब मूक पशुओं का वध कर उनके मांस का विक्रय करने से जैन समाज की निर्मल भावनाएं आहत रहती हैं। धर्म जागृति संस्थान…

