गुरु सेवा परिवार के नेतृत्व में सकल दिगंबर जैन समाज के सहयोग से 2026 गिरनार यात्रा की गुल्लक दान पेटी की भूमिका के तहत 28 अगस्त प्रारंभ हो रहे पर्व राज पर्यूषण महा आरती कार्यक्रम के माध्यम से दी जाएगी समाज को जानकारी, वही कार्यक्रम की जानकारी देते हुए शंकर जैन पत्रकार एवं सीमा जैन ने बताया इस बार महाआरती कार्यक्रम भिंड के जिन मंदिरों के साथ-साथ जिले के जिन मंदिरों में भी महाआरती कार्यक्रम रखा गया है। यह कार्यक्रम 28 अगस्त से 7 सितंबर तक चलेगा यहां सर्वप्रथम
28 अगस्त की महाआरती से कार्यक्रम शुभारंभ होगा।
श्री 1008 शांतिनाथ मंदिर गुना बाई महावीर गंज में
29 अगस्त महा आरती कार्यक्रम श्री महावीर जिनालय मालनपुर होगी
30 अगस्त विराग मंडप बद्री प्रसाद की बगिया में महा आरती चॉइस द गिफ्ट एक अनोखा गेम भी रखा गया है
31अगस्त महा आरती
चंदा प्रभु जिनालय गोहद
1 सितंबर महा आरती कार्यक्रम श्री नेमिनाथ जिनालय उमरी में होगा
2 सितंबर धूप दशमी महा आरती श्री बाहुबली मंदिर गोरमी
3 सितंबर महा आरती श्री चंद्र प्रभु जिनालय मौ
4 सितंबर श्री 1008 चिंतामणि पारसनाथ मंदिर बड़ा मेहगांव
5 सितंबर महा आरती चंद्र प्रभु जी किला गेट हॉट
6 सितंबर अनंत चौदस महा आरती चिंतामणि पारसनाथ मंदिर बस्ती फूफ
7 सितंबर महा आरती चिंतामणि पारसनाथ पद्मावती मंदिर झांसी मोहल्ला भिंड
यह महाआरती कार्यक्रम जिन मंदिर बाय जैन मंदिर आयोजित किए जाएंगे इसके लिए रूपरेखा तैयारी चल रही है महिला मंडल युवा मंडल बालिका मंडल सब का सहयोग मिल रहा है 11 दिन तक चलने वाले सुबह की पूजन शाम की महा आरती कार्यक्रम में सभी मानभाव से बॉबी जैन नेता ने निवेदन किया है की ज्यादा से ज्यादा जनसंख्या सम्मिलित होकर धर्म लाभ लेवे
गिरनार यात्रा की गुल्लक दान पेटी की भूमिका के तहत 28 अगस्त प्रारंभ हो रहे पर्वराज पर्यूषण महाआरती कार्यक्रम
