सेठी परिवार द्वारा 400 बच्चों को शिक्षा सहयोग प्रदान किया

इंदोर दिगम्बर जैन समाज के बहुत से बच्चों को सेठी परिवार द्वारा हर वर्ष शिक्षा सहयोग का बेसब्री से इंतजार रहता हे जब उनकी उच्च शिक्षा हेतु स्कुल कालेज की फीस का चेक इन्द्र कुमार जी सेठी परिवार द्वारा हर वर्ष दिया जाता है धर्म समाज प्रचारक राजेश जैन दद्दू ने बताया कि कल रविवार भी यही उत्सुकता उन बच्चों में थी कि हमें शिक्षा सहायता के रुप में दिगम्बर जैन आम समाज संगठन के प्रमुख इन्द्र कुमार जी सेठी द्वारा 400 बच्चों को चेक वितरित किए गए, कल जैन कालोनी नेमि नगर के नेमि देशना मंडप में , परम पूज्य
सानिध्य 108 आचार्य श्री विभव सागर जी महाराज संसघ के मंगल मय सानिध्य में शिक्षा सहयोग प्रदान किया गया इस अवसर पर आचार्य श्री ने अपने प्रभावी उद्बोधन में सभी बच्चों को शिक्षा के बारे में बताया और सेठी परिवार के द्वारा हर वर्ष दिया जा रहा शिक्षा सहयोग को समाज के लिए अनुकरणीय बताया। इस अवसर पर
उपस्थित सभी बच्चों ओर अभिवाहकों दिगम्बर जैन समाज आम संगठन के प्रमुख इन्द्र कुमार सेठी एवं परिवार को शिक्षा सहायता वितरित किए जाने के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया , ।

Please follow and like us:
Pin Share