उतम शौच धर्म के साथ भगवान पुष्पदंत भगवान का महामोक्ष कल्याणक महोत्सव मनाया
इंदौर-तीर्थ स्वरूप आदिनाथ जिनालय छत्रपति नगर में दस लक्षण महापर्व के चौथा दिवस उत्तम शौच धर्म के रूप में मनाया गया एवं भगवान पुष्पदंत नाथ भगवान का महामोक्ष कल्याणक बड़े ही भक्ति भाव से मनाया गया । धर्म समाज प्रचारक राजेश जैन दद्दू ने बताया कि श्री पुष्पदंत भगवान को निर्वाण लाडू समर्पित किया गया।…

