दतिया जिला तहसील भांडेर- आज स्वास्थ्य विभाग के अंतर्गत भांडेर विकासखंड के समस्त एएनएम cho एमपीडब्ल्यू एनपीएस एवं मेडिकल ऑफिसर्स का विभिन्न स्वास्थ्य कार्यक्रमों के आधार पर समीक्षा की गई जिसमें जिले से मुख्य चिकित्साह स्वास्थ्य अधिकारी डॉक्टर बी के वर्मा जिला टीकाकरण अधिकारी डॉक्टर डी के सोनी जिला कार्यक्रम प्रबंधक डॉक्टर सौमित्र बुधौलिया जिला कम्युनिटी मोबिलाइज धीरज गुप्ता प्रभारी बीएमओ डॉक्टर आर एस परिहार ब्लॉक से बीपीएम बीसीएम आदि उपस्थित हुए इसमें समस्त राष्ट्रीय कार्यक्रमों की समीक्षा की गई विशेष रूप से मातृ स्वास्थ्य शिशु स्वास्थ्य ncd परिवार कल्याण मलेरिया टीवी आदि पर समीक्षा की गई जिसमें खराब प्रदर्शन करने वाले उप स्वास्थ्य केदो को अपने कार्य में सुधार लाने हेतु निर्देशित किया गया एवं उप स्वास्थ्य केंद्र लहार हवेली चंद्रोल आदि के कार्यकर्ताओं को कार्य में अत्यधिक खराब प्रदर्शन के कारण सात दिवस का वेतन राजसात करने हेतु निर्देशित किया गया
स्वास्थ्य विभाग के अंतर्गत भांडेर विकासखंड की समीक्षा बैठक आयोजित की गयी
