मेडिटेसन गुरु के सानिध्य मै पर्यूषण पर्व पर हो रहे है विभिन्न नाटक और कार्यक्रमों का आयोजन

भिंड – पर्यूषण पर्व पर मेडिटेसन गुरु बिहसंत सागर के सानिध्य में बद्रीप्रसाद की बगिया में जैन कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें रानी जैन व नीरज जैन के द्वारा मैना सुंदरी का एक नाटक आयोजित किया गया , जिसमें वह राजा श्रीपाल से विवाह करती है, जो कोढ़ी (कुष्ठ रोग से पीड़ित) होते हैं. मैना सुंदरी, राजा प्रजापाल की पुत्री होती है, और अपनी धार्मिक आस्था और सिद्धचक्र विधान के प्रभाव से श्रीपाल के कुष्ठ रोग को ठीक करती है. उस नाटक  में बच्चों के आचरण और कर्म और त्याग को दर्शाया गया है, एवं इस कहानी में कर्मों के फल की महत्वपूर्णता को दर्शाया गया है, और यह भी बताया गया है कि धार्मिक आस्था और विधान से बुरे कर्मों के फल को भी बदला जा सकता है.
तो वह नाटक जरूर देखें समझ आएगा कि मैना ने कैसे अपने पिता की और भाग्य की मानी थी इस नाटक में बताया अपने भाग्य में जो होता है वही मिलता है पर आप कितना भी जतन कर ले वह प्राप्त नहीं होता है इस नाटक में काफी श्रद्धालुओं ने बढ़चढकर  हिस्सा लिया जिसमें सिद्धि जैन प्रीति जैन नीरज जैन सीमा जैन ज्योति जैन गीता जैन आरती जैन रानी जैन पूजा जैन और भी बच्चों ने सहभागिता की जैन धर्म के नाटक अभी दसों दिन चलेंगे।

Please follow and like us:
Pin Share