
जैन मित्र मण्डल ने मनाया होली मिलन समारोह, भक्तामर अर्चना के साथ उड़ाया रंग और गुलाल
मुरैना (मनोज जैन नायक) जैन समाज की सेवाभावी संस्था जैन मित्र मंडल ने रंग पंचमी के पावन दिवस पर विभिन्न आयोजनों के साथ होली मिलन समारोह मनाया । कार्यक्रम के संयोजक निर्मल जैन भंडारी अम्बाह वाले ने जानकारी देते हुए बताया कि ऋषभ इंटर प्राइजेज मुरैना के प्रागढ़ में आयोजित होली मिलन समारोह का प्रारंभ…