इंदौर
वरिष्ठ अधिवक्ता श्री सुनील जैन को मध्यप्रदेश उच्च न्यायालय हेतु भारत सरकार के अपर महासॉलिसिटर (Additional Solicitor General of India) के पद पर नियुक्त किए गए । सुनील जी के इस पद पर सुशोभित होने पर भारत वर्षीय जैन समाज हर्षित हुआ। इंदौर दिगम्बर जैन समाज के वरिष्ठ समाजसेवी डॉ जैनेन्द्र जैन महावीर ट्रस्ट के अध्यक्ष अमित कासलीवाल फेडरेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष मनोहर झांझरी टीके वेद हंसमुख गांधी सुशील पांड्या नरेंद्र वेद मंयक जैन एवं शिरोमणि संरक्षिका पुष्पा कासलीवाल श्रीमती रेखा जैन श्रीफल श्रीमती मुक्ता जैन आदि समाज जन ने जाने बधाई दी।
जैन समाज हर्षित हुआ
