इंदौर
गुणानुवाद* *करने आचार्य श्री विभवसागर जीआएंगे
हम सब के पुण्योदय से छत्रपति नगर के श्रावक श्रेष्ठीयों को इस वर्ष समाधिस्थ आचार्य श्री विद्यासागरजी नवाचार्य श्री समयसागरजी एवं गणिनी ज्ञानमती माताजी का अवतरण दिवस मंगलवार ७ अक्टूबर शरद पूर्णिमा को परम पूज्य आचार्य श्री विभव सागरजी महाराज ससंघ
(6-7 पिच्छिका) के पावन सानिध्य में मनाने का परम सौभाग्य छत्रपति नगर दिगंबर जैन समाज को प्राप्त हो रहा है।
धर्म समाज प्रचारक राजेश जैन दद्दू ने बताया कि आचार्य श्री विभव सागरजी ससंघ*सोमवार 6 अक्टूबर सुबह 6:00 बजे समोषरण मंदिर कंचन बाग से बिहार का प्रातः 8:00 बजे आदिनाथ जिनालय छत्रपति नगर में मंगल प्रवेश करेंगे। तत्त पश्चात प्रातः 9:00 बजे आचार्य श्री के मंगल देशना ऋषभ सभागृह में सम्पन्न होगी ।
प्रातः10:30 बजे आहार चर्या
संध्या 6:00 बजे आचार्य *श्री विद्यासागर जी के व्यक्तित्व को प्रदर्शित करते चित्रों की प्रदर्शनी*का शुभारंभ तत पश्चात गुरु भक्ति
शरदपूर्णिमामंगलवार ७अक्टूबर
जन्मदिवस समारोह
प्रातः 7:00 बजे जिन अभिषेक शांति धारा, नित्य नियम पूजन संगीतमय आचार्य छत्तीसी विधान पश्चात
प्रातः 9:00 से गुणानुवाद सभा (मंगल प्रवचन) होंगे एवं प्रवचन पश्चात तीर्थ स्वरूप आदिनाथ जिनालय ट्रस्ट के नए कार्यालय का विधिवत शुभारंभ समाज श्रेष्ठीयो श्री संदीप जैन मोर्या स्टील टीके वेद अजय कासलीवाल राजेन्द्र सोगानी एवं समाज जनों की उपस्थिति में होगा । ट्रस्ट अध्यक्ष भूपेंद्र जैन ने समस्त समाज जन से विनम्र अनुरोध किया कि दो दिवसीय समस्त मांगलिक कार्यक्रमों में* सपरिवार पधार कर अपनी सहभागिता निभाएं एवं आचार्य संघ की आहार चर्या कराएं और पुण्य कमाएं।
निवेदक श्री आदिनाथ दिगंबर जैन धार्मिक एवं पारमार्थिक ट्रस्ट छत्रपति नगर इंदौर ।
समाधिष्ट आचार्यश्री* *विद्यासागर जी नवाचार्य समय सागरजी एवं गणिनी श्री ज्ञानमती माता जी का जन्म दिवस धुम धाम से मनाएंगे
