भिण्ड : भाजपा कार्यकर्ताओं ने आनंद धाम पर पहुंच कर कैलाशवासी माधवराव सिंधिया की 24वीं पुण्यतिथि मनाई। इस अवसर पर उनकी तस्वीर पर पुष्पांजलि कर श्रद्धांजलि अर्पित की गई,साथ ही भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा आनंद धाम में निवासरत वृद्ध जनों को फल वितरण किए गए और कैलाशवासी माधवराव सिंधिया की स्मृति में पौधारोपण किया गया।इस अवसर पर भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं जिला व्यापारी संघ के अध्यक्ष ओमप्रकाश बाबूजी ने कहा कि पूर्व केंद्रीय मंत्री स्व. श्री सिंधिया ने गुना इटावा रेलवे लाइन, केंद्रीय विद्यालय, आईटीआई जैसी अन्य कई विकास की योजना जिले में दी है। पूर्व केंद्रीय मंत्री कैलाशवासी माधवराव सिंधिया किसी भी दलगत राजनीति से ऊपर थे। उन्होंने समूचे चंबल अंचल के विकास के लिए योजनाएं बनाई थी।
इस अवसर पर भारतीय जनता युवा मोर्चा के प्रदेश कार्यसमिति सदस्य अतुल रमेश पाठक ने कहा कि लोकप्रिय,जननायक एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री कैलाशवासी माधवराव सिंधिया को हम सादर श्रद्धांजलि अर्पित करते हैं। कैलाशवासी सिंधिया सदैव अपने पुनीत कार्य और योजनाओं के लिए याद किए जाएंगे। आज ही के दिन पूर्व केंद्रीय मंत्री माधवराव सिंधिया का उत्तर प्रदेश के मैनपुरी जिले में विमान दुर्घटना में दुखद निधन हुआ था। कैलाशवासी माधवराव सिंधिया गरीबों के कल्याण और प्रदेश की उन्नति के अप्रतिम कार्यों एवं प्रयासों के लिए सदैव याद किए जाएंगे।
इस अवसर पर पूर्व जिला पंचायत सदस्य आशीष सिंह भदौरिया,मंडल मंत्री सूरज बरुआ,मंडल सोशल मीडिया प्रभारी विष्णु शर्मा,युवा मोर्चा जिला सह कोषाध्यक्ष सौरभ पुलक,युवा नेता प्रभाकर सिंह बाराकला,बंटी उपाध्याय,महादेव प्रजापति,जीतू बॉथम,सुरेन्द्र गर्ग रतनूपुरा,महेंद्र सिंह, रानू प्रजापति,बंटी खान आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे।
आनंद धाम पर बीजेपी कार्यकर्ताओं ने मनाई माधवराव सिंधिया की पुण्यतिथि
