क्षेत्रीय आयुर्वेद अनुसंधान संस्थान ग्वालियर में हिन्दी पखवाड़ा का समापन

ग्वालियर 30 सितम्बर 2025/ राजभाषा विभाग एवं परिषद मुख्यालय के निर्देशों के अनुपालन में क्षेत्रीय आयुर्वेद अनुसंधान संस्थान आमखो, ग्वालियर में 14 सितम्बर से हिन्दी पखवाड़ा मनाया गया और समापन के साथ ही 30 सितम्बर को हिंदी के प्रति जागरूकता तथा उसके प्रयोग में गति लाने के उद्देश्य से एक दिवसीय हिन्दी कार्यशाला भी आयोजित की गई।
कार्यक्रम की शुरुआत भगवान धन्वंतरि वंदना व पूजा के साथ हुई । तत्पश्चात तिमाही प्रतिवेदन की प्रस्तुति से हुई। संस्थान प्रभारी डॉ. बी. एस. सिसोदिया की अध्यक्षता में हुए कार्यक्रम में मुख्य अतिथि एवं वक्ता के रूप में MLB महाविद्यालय, ग्वालियर की हिन्दी प्राध्यापिका, डॉ. पदमा शर्मा ने अपना व्याख्यान दिया जिसमे उन्होंने अपनी काव्य रचनाओं का वाचन किया । साथ ही संस्थान के डॉ. अमित कुमार ने हिंदी को सरल तरीके से कार्यालय में उपयोग पर अपना वक्तव्य दिया।  जिसके बाद हिंदी पखवाड़ा के दौरान आयोजित विभिन्न प्रतियोगिताओं के विजेताओं एवं निर्णायक मंडल में सम्मिलित अधिकारियों एवं कर्मचारियों को प्रमाण पत्र वितरित किए गए।
कार्यक्रम में डॉ. सविता शर्मा, डॉ अनिल मंगल, डॉ. एस.बी. सिंह, डॉ. प्रमोद चंद्र द्विवेदी, डॉ. ए. लिंगेश, डॉ. जीवन के., एवं डॉ रुद्रमणी  तिवारी सहित सभी कर्मचारियों ने भाग लिया। श्रीमती अंशिका वर्मा ने मंच का संचालन किया । डॉ. एम.एम. शर्मा के द्वारा धन्यवाद ज्ञापित किया गया तथा विश्व स्वैच्छिक रक्तदान दिवस, 1 अक्टूबर, के अवसर पर संस्थान द्वारा आयोजित किए जाने वाले रक्तदान शिवर की जानकारी भी दी और सबको इसमें भाग लेने हेतु प्रेरित किया। यह शिविर जे ए हॉस्पिटल के ब्लड बैंक के सहयोग से आयोजित किया जा रहा है । कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगीत के साथ किया गया ।
Please follow and like us:
Pin Share