
विश्व रक्तदाता दिवस पर रक्तदाता समूह के 21 सदस्यों ने किया रक्तदान
इटावा- रक्तदाता समूह एवं इटावा सिटी चेरीटेबल ब्लड सेंटर में आयोजित रक्तदान शिविर में जरूरतमंदों मरीजों के लिए किया गया रक्तदान।ब्लड बैंक इंचार्ज डाक्टर सुरेश चंद्र गुप्ता,आदेश यादव(डायरेक्टर),श्री मती निधि यादव (मैनेजर डायरेक्टर),विजय सिंह, इंदु , प्रियंका यादव,अजय कुमार जैन आदि लोग उपस्थित रहे। रक्तदाता समूह की तरफ से राजीव नरूका,शरद तिवारी,सौरभ परिहार ने रक्तदान…