ग्वालियर 19 सितम्बर 2025/ अतिवृष्टि से हुए जलभराव से प्रभावित शहर के वार्ड-61 के हबीपुरा के निवासियों को मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की मंशा के अनुरूप हर संभव सहायता मुहैया कराई जा रही है। इस कड़ी में कलेक्टर श्रीमती रुचिका चौहान के निर्देश पर जिला प्रशासन, स्वास्थ्य एवं विद्युत वितरण कंपनी की संयुक्त टीम एसडीएम श्री अतुल सिंह के नेतृत्व में प्रभावित परिवारों को सहायता उपलब्ध कराने के लिये फिर से हबीपुरा पहुँची। यहाँ के जिन 23 परिवारों के घरों में पानी भरने की स्थिति निर्मित हुई थी, उन सभी परिवारों को सर्वे के बाद राजस्व पुस्तक परिपत्र के प्रावधानों के तहत 5 – 5 हजार रूपए की आर्थिक सहायता भी मंजूर कर दी गई है।
एसडीएम श्री अतुल सिंह ने बताया कि शुक्रवार को हबीपुरा में लगाए गए स्वास्थ्य शिविर में 86 लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण कर नि:शुल्क दवायें वितरित की गईं। साथ ही गाँव के सभी हैंडपंपों व पेयजल स्त्रोतों का क्लोरीनेशन व मच्छरों से बचाव के लिये फॉगिंग कराई गई। जल भराव से प्रभावित हुई विद्युत आपूर्ति के स्थायी समाधान के लिये यहाँ पर 63 केवीए का एक नया ट्रांसफार्मर भी लगाने का काम शुरू कराया गया। इससे हबीपुरा में 24 घंटे विद्युत आपूर्ति होगी। जल भराव के बाद पानी में विद्युत पोल आ जाने से दूसरी जगह से यहाँ विद्युत आपूर्ति की जा रही थी।
जल भराव से प्रभावित हबीपुरा में मदद के लिये फिर से पहुँची जिला प्रशासन की टीम
