प्राकृत भाषा प्रशिक्षण के नवीन सत्र का शुभारंभ 22 सितंबर को होगा

इंदौर-दिगंबर जैन उदासीन आश्रम ट्रस्ट द्वारा संचालित कुंदकुंद ज्ञानपीठ के अंतर्गत प्राकृत विद्या अध्ययन केंद्र एवं सिरि- भूवलय शोध एवं प्रशिक्षण केंद्र द्वारा प्राकृत भाषा के प्रशिक्षण हेतु नवीन सत्र का शुभारंभ एवं सिरिभूवलय
चक्रविवरणिका अनुभाग १
का विमोचन दिनांक 22 सितंबर सोमवार को संध्या 7:30 बजे एमजी रोड स्थित कुंदकुंद ज्ञानपीठ के सभागृह में होगा। धर्म समाज प्रचारक राजेश जैन दद्दू एवं पीठ के अध्यक्ष श्री अमित कासलीवाल ने बताया कि धर्म,संस्कृति एवं मां जिनवाणी को समर्पित इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि देवी अहिल्या विश्वविद्यालय इंदौर के कुलगुरु प्रोफेसर राकेश सिंघई एवं अतिथि प्रोफेसर नीरज जैन एवं प्रोफेसर रजनीश जैन होंगे।

Please follow and like us:
Pin Share