इटावा- संवेदनाओं का परिचय देते हुए पूर्व चेयरमैन कुलदीप गुप्ता और प्रतिनिधि सभासद अरविंद यादव ने अपने वार्ड के एक अत्यंत गरीब परिवार की बिटिया की शादी में मदद के लिए दरवाजे के बर्तन भेंट किए। जैन धर्मशाला में आयोजित इस सहयोग कार्यक्रम के दौरान परिवार को आवश्यक घरेलू सामान प्रदान किया गया, जिससे उनकी बेटी की शादी की तैयारियों में बड़ी राहत पहुंची।
पूर्व चेयरमैन कुलदीप गुप्ता ने बताया कि किसी जरूरतमंद की सहायता करना उनके लिए सौभाग्य की बात है। उन्होंने कहा कि समाज में ऐसे परिवारों की मदद करना हम सभी का दायित्व है और जब भी किसी को सहायता की आवश्यकता होगी, वे आगे बढ़कर सहयोग करने का प्रयास करेंगे। प्रतिनिधि सभासद अरविंद यादव ने भी कहा कि किसी की खुशियों में योगदान देने से आत्मिक संतोष मिलता है। उन्होंने सभी लोगों से आह्वान किया कि समाज के कमजोर वर्गों की सहायता के लिए आगे आएं, ताकि कोई भी परिवार आर्थिक तंगी की वजह से अपनी खुशियों में कमी महसूस न करे।
गरीब परिवार ने भी दोनों जनप्रतिनिधियों का आभार व्यक्त किया और कहा कि इस सहयोग से उनकी बड़ी चिंता दूर हो गई है। कार्यक्रम के दौरान स्थानीय लोगों ने भी इस पहल की सराहना की और इसे समाज के लिए प्रेरणादायक बताया
जैन धर्म शाला मे पूर्व चेयरमैन कुलदीप गुप्ता और प्रतिनिधि सभासद अरविंद यादव ने गरीब परिवार को दिए शादी के बर्तन किया सहयोग

