जिला क्षय (टीबी) केंद्र पर टीबी मरीजों को फूड बास्केट वितरित

भिण्ड 25 नवम्बर 2025/ जिला क्षय नियंत्रण कार्यक्रम के अंतर्गत जिला टीबी केंद्र, भिंड में टीबी से ग्रसित मरीजों को पोषण समर्थन प्रदान करने हेतु फूड बास्केट वितरण कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, डॉ  जे एस यादव डॉ. आलोक शर्मा, जिला स्वास्थ्य अधिकारी, जिला क्षय अधिकारी, डॉ. डी.के. शर्मा, तथा मेडिकल ऑफिसर, डॉ. देवेश शर्मा उपस्थित रहे।
कार्यक्रम के दौरान अधिकारियों ने टीबी मरीजों को पोषण के महत्व के बारे में विस्तार से जानकारी दी। मरीजों को बताया गया कि नियमित पौष्टिक आहार एवं समय पर दवा लेने से क्षय रोग का उपचार जल्दी और प्रभावी रूप से संभव है।
फूड बास्केट में शामिल विभिन्न पोषक तत्वों के बारे में भी जानकारी दी गई और मरीजों को स्वस्थ रहने के लिए आवश्यक सावधानियों से अवगत कराया गया।
कार्यक्रम को सफल बनाने में अवनीश देपुरिया, अमर सिंह, के.पी. सिंह, मधुराज, प्रशांत, ज्योति, अरुण श्रीवास्तव जितेंद्र राजेंद्र  सहित सभी उपस्थित स्टाफ ने महत्वपूर्ण सहयोग प्रदान किया।
जिला स्वास्थ्य विभाग द्वारा संचालित यह पहल टीबी उन्मूलन की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है, जिससे मरीजों को पोषण एवं स्वास्थ्य संबंधी आवश्यक सहायता प्राप्त हो सकेगी।
Please follow and like us:
Pin Share