भिण्ड 25 नवम्बर 2025/ कलेक्टर भिण्ड ने कलेक्ट्रेट कार्यालय भिण्ड में आयोजित जनसुनवाई में जनसामान्य की शिकायतों को सुनकर उनके त्वरित, समयबद्ध व गुणवत्तापूर्ण निस्तारण के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए। इस मौके पर सीईओ जिला पंचायत भिण्ड एवं डिप्टी कलेक्टर द्वारा भी आवेदकों की समस्याओं पर जनसुनवाई की गई। जनसुनवाई के दौरान 83 से अधिक आवेदन आए जिन पर संबंधितों को भेजकर कार्यवाही के निर्देश दिए।
जनसुनवाई में ग्राम बहारपुरा जनपद पंचायत मेहगांव निवासी श्री बाबूराम पुत्र श्री बृजलाल ने कान की मशीन दिलाने, ग्राम पचेरा गोरमी निवासी श्री रमाकांत पुत्र श्री रामशंकर दुबे ने स्टील छड़ी दिलाने तथा ग्राम पाली निवासी श्री शिवचरण पुत्र कल्याण सिंह ने ट्राई साईकिल दिलाने हेतु आवेदन प्रस्तुत किया। जिस पर तत्काल कलेक्टर द्वारा सामाजिक न्याय विभाग अधिकारियों को निर्देशित कर आवेदक श्री बाबूराम को कान की मशीन, श्री रमाकांत को स्टील छड़ी तथा श्री शिवचरण को ट्राई साईकिल तत्काल उपलब्ध कराई।
कलेक्टर ने जनसुनवाई में तीन आवेदकों की समस्या का तत्काल किया निराकरण

