ग्वालियर 19 सितम्बर 2025/ रेत सहित अन्य खनिज पदार्थों के अवैध उत्खनन, परिवहन व भण्डारण के खिलाफ जिले में लगातार कार्रवाई की जा रही है। इस कड़ी में कलेक्टर श्रीमती रुचिका चौहान के निर्देश पर गई राजस्व, वन, खनिज व पुलिस की संयुक्त टीम ने विकासखंड घाटीगाँव के ग्राम चैत में स्थित वन भूमि पर रेत के अवैध उत्खनन के खिलाफ कार्रवाई की।
तहसीलदार घाटीगाँव श्री विकास भदौरिया ने बताया कि संयुक्त टीम ने चैत में स्थित वन भूमि से रेत के अवैध उत्खनन में उपयोग में लाई जा रहीं पाँच मोटर व लगभग 20 पाइप जब्त किए हैं। जब्त मोटर व पाइप वन विभाग को सुपुर्द किए गए हैं। साथ ही इस अवैध कारोबार में लिप्त लोगों के खिलाफ वन व खनिज अधिनियम के तहत कार्रवाई की जा रही है।
वन क्षेत्र में रेत के अवैध उत्खनन के खिलाफ कार्रवाई ग्राम चैत से पाँच मोटर व लगभग 20 पाइप जब्त
