आचार्य विमलसागरजी समाधि दिवस आचार्य विमलसागरजी प्राणी मात्र के प्रति कल्याण की भावना रखते थे
इंदौर- श्रमण संस्कृति के श्रेष्ठ वात्सल्य रत्नाकर आचार्य श्री विमलसागरजी महाराज निमित्तज्ञानी संत थे और उनके हृदय में प्राणी मात्र के प्रति करुणा उदारता और लोक कल्याण की भावना समाहित थी।ये बात मंगलवार को गणिणी आर्यिका यशस्विनी माताजी ने मंगलवार को दिगंबर जैन तीर्थ स्वरूप आदिनाथ जिनालय छत्रपति नगर में आचार्य विमल सागर जी महाराज…

