जैसवाल जैन सेवा न्यास करेगा शिखरजी में वात्सल्य भोज का आयोजन मोक्ष सप्तमी पर तीर्थयात्री होगें लाभान्वित
मुरैना (मनोज जैन नायक) मोक्ष सप्तमी के अवसर पर सेवा न्यास परिवार द्वारा 31 जुलाई को श्री सम्मेद शिखरजी में यात्रियों के लिए वात्सल्य भोज की व्यवस्था की जा रही है। सेवा न्यास परिवार के मीडिया प्रभारी मनोज जैन नायक मुरैना ने जानकारी देते हुए बताया कि विगत वर्षो की भांति इस वर्ष भी जैसवाल…

