इटावा-कांग्रेस कमेटी सदस्य प्रशांत तिवारी ने नगर पालिका परिषद के क्षेत्र की प्रमुख समस्याओं को लेकर अधिशाषी अधिकारी संतोष कुमार मिश्रा को ज्ञापन दिया।नगर पालिका क्षेत्र के प्रमुख चौराहों पर महिला शौचालय बनवाएं जाए शास्त्री चौराहा, पक्का तिराहा, बलराम सिंह चौराहा, भरथना चौराहा, विजय नगर चौराहा, नुमाइश चौराहा, विजय नगर चौराहा, महेरा चुंगी चौराहा,लाइन पार जल निकासी की व्यवस्था की जाए नगर पालिका क्षेत्र में फॉगिंग मशीन द्वारा छिड़काव किया जाए । संचारी रोग की दबाए घर घर दी जाए ।शहर के समस्त नालों पर पटान किया जाए ताकि भविष्य में कोई दुर्घटना ना हो ।नालों की सफाई कराई जाए गली तक जिससे पानी सड़कों पर न भरे ।गांधी नगर में रेलवे पुलिया के नीचे सफाई करवाई जाए ।ज्ञापन देने वालों में वाचस्पति द्विवेदी प्रवक्ता अवनीश सिंह अरविंद सिंह राजा खान रजनेश मोहित दुबे ,अवनीश तिवारी आदि लोग मौजूद रहे
नगरपालिका अधिशाषी अधिकारी को कांग्रेस कमेटी सदस्य प्रशांत तिवारी ने समास्याओं को लेकर दिया ज्ञापन
