इटावा-हिंदू जागरण मंच के तत्वाधान गौरव सम्मान कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वाले युवाओं को सिंचाई विभाग सभागार में इटावा गौरव सम्मान से सम्मानित किया गया।कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में भारतीय जनता पार्टी के जिलाध्यक्ष अरुण कुमार अन्नू गुप्ता , विशिष्ट अतिथि के रूप में पी.सी. एस 2004 के लेखाधिकारी एवं समाजसेवी समीर दोहरे नारायण कालेज ऑफ साइंस एंड आर्ट के मैनेजिंग डायरेक्टर अंकित तिवारी उपस्थित रहे। हिंदू जागरण मंच के प्रांत टोली सदस्य अनुराग भदौरिया , एवं प्रांत टोली सदस्य विधि आयाम हैप्पी ठाकुर ने सभी अतिथियों को स्मृति चिन्ह दे कर उनका स्वागत किया।जागरण मंच के संयोजक एवं कार्यक्रम अध्यक्ष अभिषेक ज्ञानार्थी ने जानकारी देते हुए बताया की अलग अलग क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वाले युवकों को समाजसेवा के प्रति जागरूक करना है।हिंदू जागरण मंच के जिला सह संयोजक एवं कार्यक्रम संयोजक वरुण दुबे ने जानकारी देते हुए बताया कि डॉक्टर्स के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वालों में जिला अस्पताल में जनरल फिजिशियन के पद पर कार्य कर रहे डॉ.शांतनु निगम एवं ओम नवजीवन हॉस्पिटल के संचालक डॉ. शिवओम वर्मा पर्यावरण के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वालों में घरों एवं सरकारी आवासों में लगी निजी समरों को बंद कराने एवं जल संरक्षण को लेकर निरंतर कार्य करने वाले निर्मल चक, साढ़े तीन लाख पौधों को लगाने का संकल्प लेने वाले एवं तब तक अन्य ग्रहण न करने वाले एच.एन.सिंह , बेजुबान पशुओं की निरंतर दिन–रात सेवा करने वाले अनुज अद्वैत सोशल मीडिया के प्लेट फार्म पर सोशल मीडिया इनफ्लेंसर ऋचा तिवारी , समाजसेवा के क्षेत्र में डॉ. विकाश शाक्य , इटावा हेल्प डेस्क कोविड 19 से अब तक निरंतर लोगों को निःशुल्क ब्लड उपलब्ध कराने वाले मयंक भदौरिया , दीप नारायण शुक्ला, व्यापारियों के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले गवर्नमेंट कॉन्ट्रैक्टर ऑफसेट प्रिंटिंग अंबर पाठक खेल के क्षेत्र में राहुल तोमर , शिवम कटियार कवि के क्षेत्र में फेम नेता जी लपेटे कवि अवनीश त्रिपाठी , कवि देवेंद्र प्रताप सिंह आग को सम्मानित किया गया।
हिंदू जागरण मंच जिले के सह संयोजक अनुरुद्ध गुप्ता ने संचालन किया एवं जिले के सह संयोजक वेद प्रकाश कुशवाह ने आभार प्रकट एवं राष्ट्र गान करा कर कार्यक्रम के समापन की घोषणा की।कार्यक्रम में मुख्यरूप से हिंदू जागरण मंच महिला टोली सदस्य दीप्ती अवस्थी , मोनिका चौहान , रेखा चतुर्वेदी अमन यादव , युवराज सिंह भरथना इकाई से अमित गुप्ता , राजेश पोरवाल आदि उपस्थित रहे
हिन्दू जागरण मंच ने विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वाले युवाओं को इटावा गौरव सम्मान से किया सम्मानित
