बिस्तर में छिपा सांप देखकर मचा हड़कंप,सर्पमित्र ने किया रेस्क्यू

इटावा- थाना कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत स्थित बैजल कॉलोनी में आज जनपद के वरिष्ठ पत्रकार एवम दैनिक जागरण,इटावा के ब्यूरो चीफ गौरव डुडेजा के आवास में ऊपर की मंजिल पर एक सांप का सुरक्षित रेस्क्यू किया गया। कल रात घर में उनके छोटे भाई की पत्नी किरन ने उस सांप को कमरे में खिड़की से उतरकर बिस्तर की ओर जाता हुआ देखा था जिसे देखकर वे बेहद ही डर गई और घबरा गई उन्होंने तुरंत ही कमरे से बाहर निकल कर कमरे में सांप के होने की सूचना अन्य घरवालों को दी जिसके बाद कमरे को रात्रि में ही बंद कर दिया गया था। डुडेजा ने सांप के घर में बिस्तर में कहीं छिपे होने की सूचना वन्यजीव विशेषज्ञ सर्पमित्र डॉ आशीष त्रिपाठी को उनके स्नेक बाइट हेल्पलाइन नम्बर 7017204213 पर दी जिसके बाद वे सुबह मौके पर पहुंचे और सांप को बिस्तर से बाहर निकालकर सुरक्षित तरीके से रेस्क्यू कर लिया।डॉ आशीष ने सभी घरवालों को भी मौके पर जागरूक करते हुए बताया कि,आजकल बरसात के समय अक्सर छोटे बड़े जीव जन्तु या सांप घरों के आसपास निकल ही आते है लेकिन इनसे डरने की आवश्यकता नहीं है क्यों की सभी सर्प जहरीले भी नही होते है । उन्होंने अपील करते हुए कहा कि,बरसात के इस मौसम में आप सभी थोड़ा सा सावधान अवश्य रहें और अपने आस पास हमेशा देखकर ही बैठे या सोएं। उन्होंने बताया कि ये लगभग एक से डेढ़ फीट लम्बा लाइकोडोन (कॉमन वुल्फ स्नेक) था जो नितांत ही विषहीन होता है । डॉ आशीष ने यह भी बताया कि, कभी भी सर्पदंश होने पर किसी को भी घबराना नही चाहिए बल्कि जल्दी से काटे हुए स्थान से ह्रदय की ओर एक हल्की सी पट्टी लपेटकर जिला अस्पताल मोतीझील इमरजेंसी वार्ड में 3 नंबर कमरे में पहुंच जाना चाहिए। हर प्रकार के सर्पदंश का शत सुरक्षित इलाज जनपद के जिला अस्पताल की इमरजेंसी में मौजूद है। रेस्क्यू के बाद वरिष्ठ पत्रकार ने सर्पमित्र डॉ आशीष त्रिपाठी और उनके सहयोगी रहे डिस्ट्रिक्ट कोर्डिनेटर (ओशन) डॉ पीयूष दीक्षित को मदद के लिए धन्यवाद दिया

Please follow and like us:
Pin Share