जीआरपी पुलिस ने लड़की को ट्रेन से उतारकर परिजनों के किया सुपुर्द

इटावा- पुलिस अधीक्षक के निर्देशन पुलिस उपाधीक्षक के पर्यवेक्षण व थानाध्यक्ष के नेतृत्व में घर से नाराज होकर ट्रेन नं0 20404 प्रयागराज एक्सप्रेस में बैठी लडकी की सूचना पर उक्त लडकी को ट्रेन से उतारकर परिजनो को सुपुर्द किया जरिये कन्ट्रोल रूम सूचना प्राप्त होने पर ट्रेन नं0 20404 प्रयागराज एक्सप्रेस से एक लडकी घर से नाराज होकर ट्रेन नं0 20404 में बैठ गयी है । उक्त सूचना पर व उ नि गौरव वर्मा व हे का महेन्द्र कुमार द्वारा मौके पर उपस्थित रहकर म का खुशबू सिंह की मदद से उतारा गया था, जो अपने घर से परिजनो से नाराज होकर घर से चली आयी थी । पूछताछ कर परिजनों को सूचित किया गया । सूचना पर उक्त लडकी की माता थाना जेठवारा जनपद प्रतापगढ व पिता रामकुमार थाना जेठवारा जिला प्रतापगढ व मौसेरा भाई अमरसिंह पुत्र निवासी खमपुर पो0 नारायनगंज थाना मन्धाता जिला प्रतापगढ उ0प्र0 ,शिवमूरत उपस्थित थाना आये हैं । जिनके द्वारा अपनी पुत्री की सुपुर्दगी हेतु अनुरोध किया गया एवं उपरोक्त लडकी के द्वारा भी स्वेच्छा से अपने परिजनों के साथ जाने की इच्छा प्रकट की । उक्त लडकी को परिजनों की सुपुर्दगी में देकर थाना हाजा से रुखसत किया गया । लडकी को बरामद कर सुपुर्द करने वाली टीम प्र नि दिनेश प्रकाश शर्मा व.उ.नि गौरव वर्मा है का महेन्द्र सिंह म का खुशबू सिंह का सराहनीय योगदान रहा

Please follow and like us:
Pin Share