इटावा- केंद्रीय विद्यालय की राष्ट्रीय ताइक्वांडो प्रतियोगिता में आयुष चांदी की चमक बिखेरी है। आयुष ने बेंगलुरु के एयरफोर्स स्टेडियम में आयोजित इस प्रतियोगिता में रजत पदक जीता। इसका आयोजन 25 से 29 जुलाई के मध्य केंद्रीय विद्यालय संख्या 2 जलाली ने किया था। आयुष ने इस स्पर्धा में 17 वर्ष आयु वर्ग तथा 45 किग्रा. भार वर्ग के अंतर्गत प्रतिभाग किया था। वे इटावा से पहले ताइक्वांडो खिलाड़ी हैं जिन्होंने इस स्तर तक जाकर सफलता का परचम लहराया है।
आयुष की प्रशिक्षिका नबीला ने बताया कि आयुष आगरा क्षेत्र से प्रतिभाग किया था। देश के केंद्रीय विद्यालय को 25 क्षेत्रों में विभाजित किया गया है, जिनके मध्य चली कठिन प्रतियोगिता में अपनी प्रतिभा और मेहनत को साबित करते हुए आयुष रजत पदक पर कब्जा करने में सफल रहे। आयुष की इस अपूर्व विजय पर इटावा ताइक्वांडो के महासचिव हिमांशु यादव, प्रशिक्षक हरिगोविंद सिंह, श्यामजी सक्सेना और मीडिया प्रभारी तरुण रंजन गुप्ता ने प्रसन्नता जाहिर की है
इटावा ताइक्वांडो के आयुष ने राष्ट्रीय केंद्रीय विद्यालय प्रतियोगिता में जीता रजत
