इटावा-प्रदेश नेतृत्व के आह्वान पर नगरपालिका, में व्यापारियों को आ रही समस्यायों के संबंध में मा मुख्यमंत्री उ प्र को संबोधित एक ज्ञापन उघोग व्यापार प्रतिनिधि मंडल ने अधिषाशी अधिकारी संतोष कुमार मिश्रा को सौंपा , इटावा शहर अध्यक्ष दिनेश कुमार यादव के नेतृत्व में सौंपे गए नौ सूत्रीय मांग पत्र में व्यापारियों ने मुख्यमंत्री उप्र से मांग की कि जी.आई. सर्वे मनमाने तरीके से किये गये जी.आई. सर्वे के अनुसार अनाप-शनाप हाउस टैक्स बढ़ाया जा रहा है। प्रदेश सरकार द्वारा जारी शासनादेश संख्या 912/नौ-9-24-85 ज/05 टी0सी0-1 लखनऊ 28 जून 2024 को लागू नहीं किया जा रहा है। अतः आपसे अनुरोध है कि जी.आई. सर्वे के अनुसार बनाए गए बिलों को तत्काल निरस्त किया जाये तथा पुरानी व्यवस्था के अनुसार बनाए गए बिलों को मान्यता दी जाए तथा शासनादेश संख्या 912/नौ-9-24-85 ज/05 टी0सी0-1 लखनऊ 28 जून 2024 को सभी महानगर, नगर निगम, नगर पालिका एवं नगर पंचायतों में लागू करने के आदेश पारित करने की कृपा करें।
कॉमर्शियल व औधोगिक हाउस टैक्स लागू करते समय डेप्रीसिएशन का लाभ दिया जाये। जहॉ सीवर नहीं है उन क्षेत्रों में सीवर टैक्स न लगाये जाने के आदेश पारित करने की कृपा करें। महानगर, नगर निगम, नगर पालिका एवं नगर पंचायतों द्वारा गृह कर के साथ जलकर की भी वसूली की जा रही है, परन्तु बाजारों मंे पेय जल की समुचित व्यवस्था नहीं है। अतः आपसे अनुरोध है कि सभी बाजारों में पेय जल के लिए वाटर कूलर लगाये जानें तथा उनके उचित रख रखाव की व्यवस्था किये जाने के आदेश पारित करने की कृपा करें।महानगर, नगर निगम, नगर पालिका एवं नगर पंचायतों के अधिकारी निर्धारित समय पर उपलब्ध नहीं होते हैं। अतः आपसे अनुरोध है कि शासन द्वारा निर्धारित आम जनत से मिलने का समय 10 से 12 बजे तक कार्यालय में आम जनता से मिलने के लिए उपलब्ध रहने के आदेश पारित करने की कृपा करें। बरसात में जल भराव व कूडा निस्तारण के सही व्यवस्था न होने के कारण बीमारियॉ फैलती हैं व बरसात में हो रहे जल भराव से व्यापारी की दुकानों व मकानों में हो रहे जल भराव से भारी नुकसान का सामना करना पड़ता है। कूडा निस्तारण व जल भराव को रोकने के समुचित उपाय करने के आदेश पारित करने की कृपा करें। नाले नालियों, गली, सड़क, खड़ंजे व स्ट्रीट लाइट की व्यवस्था बद्त्तर स्थिति में है। इनके सुधार के लिए सम्बन्धित अधिकारियों की जिम्मेदारी तय करने के आदेश पारित करने की कृपा करें। महानगर, नगर निगम, नगर पालिका एवं नगर पंचायतों के क्षेत्रों में आवारा कुत्तें एवं बन्दरों के आतंक से मुक्ति दिलाये जाने के आदेश पारित करने की कृपा करें।अतिकृमण व जाम की समस्या को समाप्त करने हेतु सभी महानगर, नगर निगम, नगर पालिका एवं नगर पंचायतों में स्ट्रीट वेण्डर अधिनिमय 2014 को लागू किये जाने के आदेश पारित करने की कृपा करें।
भरथना रोड पर नाला न होने के कारण लक्ष्मण वाटिका के सामने मुहल्लों में पानी भरा हुआ है,साथ ही लाइन पार क्षेत्र में जलभराव की बहुत समस्या है इस समस्या का स्थाई समाधान कराने की कृपा करें।इस अवसर पर जिला अध्यक्ष आलोक दीक्षित, कोषाध्यक्ष कामिल कुरैशी, जिला उपाध्यक्ष हाजी चांद मंसूरी, हाजी शेख आफताब, उघोग मंच अध्यक्ष भारतेन्द्र नाथ भारद्वाज, महिला जिला अध्यक्ष श्रीमती गुड्डी बाजपेई, रेडीमेड अध्यक्ष देव गुप्ता , युवा जिलाध्यक्ष रियाज अब्बासी, शहर महासचिव विवेक यादव, शहर कोषाध्यक्ष मनीष यादव,शहर उपाध्यक्ष आशीष भदौरिया, देवेंद्र यादव,दिलशाद पहलवान,गौरव मिश्रा, धर्मेन्द्र सिंह चौहान महिला महामंत्री अंजू यादव, मंजू लता द्विवेदी, ममता दुबे, उपाध्यक्ष शकीला, शाहिदा बेगम, राखी कुमारी सहित दर्जनों व्यापारी नेता मौजूद रहे।इसके अतिरिक्त जसवंत नगर पालिका में व्यापार मंडल अध्यक्ष अतुल जैन बजाज, भरथना नगरपालिका में भरथना अध्यक्ष राजेश पोरवाल, लखना नगर पंचायत में लखना अध्यक्ष विपिन कुशवाहा, इकदिल नगरपंचायत में अध्यक्ष अनिल दिवाकर,बकेबर नगर पंचायत में अध्यक्ष आकाश तिवारी ने व्यापार मंडल के पदाधिकारियों के साथ संबंधित नगरपालिका एवं नगर पंचायत में ज्ञापन सौंपा।
नगरपालिका अधिशासी अधिकारी को हाउस टैक्स, जलभराव आदि समस्यायों को लेकर व्यापार मंडल ने सौंपा ज्ञापन
