इटावा-अरुणाचल प्रदेश में आयोजित होने वाली अंडर 17 इयर्स 69 नेशनल स्कूल गेम्स प्रतियोगिता जो 25 नवंबर से प्रारंभ है। उसमें अपनी जगह सुनिश्चित कर जिले को गौरवान्वित किया है। संघ के महासचिव हिमांशु यादव ने बताया रुद्र प्रताप अंडर 35 किलोग्राम भार वर्ग अभिनव कुशवाहा अंडर 38 किलोग्राम भार वर्ग और शौर्य सिंह अंडर 48 किलोग्राम भार वर्ग में चयनित होकर इटावा जिला को गौरवान्वित कर रहे है।
इस प्रतियोगिता में देश भर से सभी राज्य एवं बोर्ड के स्वर्ण पदक विजेता प्रतिभागी प्रतिभाग करते है। संघ की कोषाध्यक्ष नबीला ने बताया जिले के इन होनहार तीन खिलाड़ियों का चयन सीबीएसई नेशनल प्रतियोगिता में अपने भार वर्ग में स्वर्ण पदक प्राप्त कर प्राप्त किया था।संघ के मीडिया प्रभारी तरुण गुप्ता ने बताया कि सीबीएसई राष्ट्रीय प्रतियोगिता इटावा की पावन धरती पर अमनीव विजन स्कूल में संपन्न हुई थी जिले के सह सचिव गोविंद सिंह व श्याम ने खिलाड़ियों के बेहतर प्रदर्शन की कामना की और शुभकामनाएं प्रेषित की।
इटावा ताइक्वांडो संघ के तीन खिलाड़ी पहुंचे अरुणाचल प्रदेश

