जैसवाल जैन सेवा न्यास करेगा शिखरजी में वात्सल्य भोज का आयोजन मोक्ष सप्तमी पर तीर्थयात्री होगें लाभान्वित

मुरैना (मनोज जैन नायक) मोक्ष सप्तमी के अवसर पर सेवा न्यास परिवार द्वारा 31 जुलाई को श्री सम्मेद शिखरजी में यात्रियों के लिए वात्सल्य भोज की व्यवस्था की जा रही है।
सेवा न्यास परिवार के मीडिया प्रभारी मनोज जैन नायक मुरैना ने जानकारी देते हुए बताया कि विगत वर्षो की भांति इस वर्ष भी जैसवाल जैन समाज की सेवाभावी संस्था अखिल भारतीय श्री दिगंबर जैसवाल जैन ( उप) सेवा न्यास द्वारा भगवान पार्श्वनाथ मोक्ष कल्याणक के पावन अवसर पर 31 जुलाई को शाश्वत तीर्थ श्री सम्मेद शिखर जी में डाक बंगले पर पर्वतराज की वंदना हेतु आए हुए सभी तीर्थयात्रियों के लिए वात्सल्य भोज का आयोजन किया जा रहा है ।
सेवा न्यास परिवार के महामंत्री सीए कमलेश जैन गुरुग्राम द्वारा प्रदत्त जानकारी के अनुसार जैन धर्म के 23वें तीर्थंकर भगवान पार्श्वनाथ स्वामी का मोक्ष कल्याणक श्रावण शुक्ल सप्तमी को मनाया जाता है। इसे मोक्ष सप्तमी भी कहा जाता है । श्री पार्श्वनाथ भगवान को श्री सम्मेद शिखरजी के पर्वत से मोक्ष की प्राप्ति हुई थी । इस पावन व पवित्र दिन को हजारों की संख्या में जैन बंधु श्री सम्मेदशिखरजी की बंदना के लिए आते हैं। सभीजन अत्यंत श्रद्धा भक्ति के साथ पर्वत की वंदना करते हैं और निर्वाण कांड का वाचन करते हुए श्री पार्श्वनाथ भगवान के श्री चरणों में निर्वाण लाड़ू समर्पित करते हैं।
सेवा न्यास परिवार के यात्रा संयोजक सुदीप जैन (मिढ़ेला वाले) एवं मंत्री रूपेश जैन उत्तम नगर दिल्ली ने बताया कि विगत वर्षों से मोक्ष सप्तमी के पावन अवसर पर श्री सम्मेदशिखर जी में सेवा न्यास परिवार की ओर से तीर्थ बंदना हेतु आने वाले यात्रियों के लिए वात्सल्य भोज का आयोजन किया जाता है । इस वर्ष भी यह आयोजन सम्मेदशिखर जी पर्वत पर स्थित डाक बंगले में 31 जुलाई को रखा गया है । सेवा न्यास परिवार के अध्यक्ष एवं पीएनसी ग्रुप आगरा के डायरेक्टर प्रदीप जैन आगरा ने सभी तीर्थयात्रियों से वात्सल्य भोज में सम्मिलित होने की अपील की है ।
इस वर्ष मोक्ष सप्तमी के अवसर पर श्री सम्मेद शिखरजी जाने वाले सेवा न्यास परिवार के प्रतिनिधि मंडल में सीए कमलेश जैन गुरुग्राम, सुदीप जैन दिल्ली, रूपेश जैन दिल्ली, श्रीमती शशि जैन, श्रीमती रश्मि जैन, श्रीमती डॉली जैन प्रमुख रूप से सम्मिलित रहेंगी।

Please follow and like us:
Pin Share