ग्वालियर, 29 जुलाई। अखिल भारतवर्षीय दिगंबर जैन महिला परिषद, ग्वालियर शाखा की हरियाली मीटिंग बड़े ही हर्षोल्लास और गरिमामयी उपस्थिति के साथ जैन छात्रावास में आयोजित की गई। परिषद की अध्यक्ष अनीता जैन सचिव एकता भौंच के मार्गदर्शन और सहयोग से यह आयोजन सफलतापूर्वक संपन्न हुआ।
कार्यक्रम की शोभा बढ़ाने हेतु परिषद की केंद्रीय, प्रांतीय व संभागीय पदाधिकारियों सहित अनेक वरिष्ठ सदस्याएं उपस्थित रहीं। मुख्य अतिथियों में केंद्रीय कार्याध्यक्ष डॉ. श्रीमती आदर्श दीवान, संस्थापक अध्यक्ष श्रीमती माधवी शाह, संभाग अध्यक्ष श्रीमती बीना गंगवाल, संभाग सचिव श्रीमती अल्पना जैन, प्रांतीय विशिष्ट अध्यक्ष श्रीमती मधु बड़जात्या, डॉक्टर अंगूरी जैन, व अन्य पूर्व अध्यक्षों व सदस्य बहनों की विशेष उपस्थिति रही।
कार्यक्रम का सफल निर्देशन केंद्रीय चेयरपर्सन एवं प्रांतीय सह सचिव संस्कृति संरक्षण श्रीमती मिठु सेठी के द्वारा किया गया, जिनके सौजन्य से “सीनियर सिटिजन महिलाओं” के लिए प्रेरणादायक कोटेशन के माध्यम से सरप्राइज़ गिफ्ट्स दिए गए। इस अनोखी गतिविधि की विजेता रहीं – डॉ. अंगूरी जैन, अरुणा कासलीवाल, ममता पटौदी एवं रचना पाटनी।
नाचे मन का मोर सांस्कृतिक प्रस्तुति में “नाचे मन का मोर” कार्यक्रम सभी का मन मोह गया, जिसमें डेजी अजमेर, वंदना बेनाडा, बिना बज, मीना पटौदी, ज्योति सोनी, मनीष गिरधरवाल, अर्चना पाटनी, सुनीता गोधा, और पूजा टोंगिया ने भाग लिया।
जबकि मेहंदी प्रतियोगिता में श्रीमती आकांक्षी जैन विजेता रहीं।
कार्यक्रम का मंच संचालन नमिता पाटनी एवं अंजू भोंच ने किया, जिन्होंने पूरे कार्यक्रम को बेहतरीन ढंग से संयोजित किया
अखिल भारतवर्षीय दिगंबर जैन महिला परिषद, ग्वालियर द्वारा हरियाली मीटिंग में खिला उत्साह का मोर
