विकास भवन सभागार मे एक दिवसीय प्रतिक्षण का किया आयोजन ,ग्राम पंचायतों का हो समुचित विकास-सी डी ओ

इटावा-राष्ट्रीय ग्राम स्वराज अभियान योजना के अंतर्गत पंचायत विकास सूचकांक पी ए आई स्कीम के तहत एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन विकास भवन के प्रेरणा सभागार में आयोजित किया गया।
कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य विकास अधिकारी अजय कुमार गौतम ने दीप प्रज्वलित कर किया प्रशिक्षण कार्यशाला को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि ग्राम पंचायतों में सरकार के मंशा के अनुरूप ही समुचित विकास होना चाहिए और वह भी सही एवं उचित रेट में होना चाहिए तथा समस्त कार्य मानक के अनुरूप होना चाहिए इसकी सही जानकारी को लेकर यह प्रशिक्षण कार्यक्रम कराया गया ताकि लोगों को विकास कार्य करने में की सही जानकारी प्राप्त हो सके। कार्यक्रम के संयोजक जिला पंचायत राज अधिकारी बनवारी सिंह ने अपने संबोधन में कहा कि इस कार्यक्रम से पहले भी इसी तरह का एक कार्यशाला प्रशिक्षण कार्यक्रम 8 जुलाई को संपन्न हो चुका है जिसमें उपनिदेशक कानपुर ने सभी कर्मचारियों को विस्तार से जानकारी उपलब्ध कराई गई थी उन्होंने कहा कि पंचायत स्तर पर डी पी जी पी के तहत जो कार्य योजना बनाई जाती है उसे अच्छी तरह से सोच समझ कर सभी योजनाओं को ध्यान में रख जांच पड़ताल करके ही बनाया जाए जिससे किसी तरह की कोई कमी ना रह सके।
उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार से हमें कई पुरस्कार मिले हैं वो पर्याप्त नहीं हैं उन्होंने कहा कि भारत सरकार की थीम में पुरस्कृत होना चाहिए इसके लिए उन्होंने प्रशिक्षण में आए समस्त कर्मचारियों से अनुरोध किया।
उन्होंने जल है तो कल है की व्यवस्था पर बोलते हुए कहा कि इसकी शुरुआत गांव के तालाबों से हुई थी लेकिन गन्दगी की वजह से आज हम उसका पानी पी नहीं सकते हैं उन्होंने कहा कि गांव में पहले कुआं हुआ करते थे जो आज आलोप हो चुके हैं। उन्होंने कहा कि ग्राम पंचायत में लगे हेड पंपों में 90% प्रतिशत लोग समर डाले हुए हैं जिससे पानी की बर्बादी हो रही है उन्होंने बताया कि इस तरह के प्रशिक्षण कार्यक्रम विकास खंड स्तर पर भी आयोजित किए जाएंगे।
उक्त प्रशिक्षण कार्यशाला में मुख्य विकास अधिकारी अजय कुमार गौतम, जिला पंचायत राज अधिकारी अधिकारी बनवारी सिंह, ए डीपीआरओ रोहित कुमार,समस्त एडीओ पंचायत,समस्त पंचायत सचिव, एवं ग्राम प्रधान मौजूद रहे

Please follow and like us:
Pin Share