आचार्य श्री विनम्रसागर महाराज संसघ के सानिध्य में होगा छात्रवृत्ति वितरण समारोह
इंदौर-दिगम्बर जैन सोशल ग्रुप इंदौर नगर अपना 31 वाॅ शिक्षा सहयोग छात्रवृत्ति वितरण समारोह पंच बालयति मंदिर विजयनगर पर 17 अगस्त रविवार दोपहर 2 बजे से आयोजित होने जा रहा है। सोशल ग्रुप फेडरेशन के मिडिया प्रभारी राजेश जैन दद्दू ने बताया कि कार्यक्रम में स्थानीय समाज श्रेष्ठीयो वर्षायोग चातुर्मास समिति, दिगंबर जैन सोशल ग्रुप…

