इटावा-जानी-मानी मानव सेवा संस्था की बहनों ने रक्षाबंधन के अवसर पर अपने पत्रकार मोहम्मद इरफ़ान को राखी बांधकर उनकी लंबी उम्र और कामयाबी की दुआ मांगी। संस्था से जुड़ी सैकड़ों महिलाओं ने उनके साहसिक पत्रकारिता के लिए आभार जताते हुए कहा,आज के दौर में सच का साथ देने वाले ऐसे हीरो जरूरी हैं। हम हमेशा आपके साथ खड़ी हैं सच की रक्षा के लिए बहनों का वचन: राखी के बदले हम भी करेंगे आपकी रक्षा संस्था की बहनों ने जोर देकर कहा कि सच की लड़ाई में वे पत्रकार का हर कदम पर साथ देंगी। उन्होंने कहा,”जब तक समाज में गरीब और असहायों की आवाज़ बुलंद करने वाले योद्धा हैं, तब तक हमारी राखियों का संकल्प भी अडिग रहेगा । मानव सेवा संस्था का गरीबों और महिलाओं के उत्थान के लिए अनूठा योगदान है रक्षाबंधन पर सामाजिक संदेश भाई-बहन का रिश्ता सिर्फ खून का नहीं, सेवा और सच्चाई का भी बंधन है
रक्षाबंधन पर मानव सेवा संस्था की बहनों ने अपने मुस्लिम पत्रकार को बांधी राखी
