ग्वालियर के ओआईसी ने ली स्वास्थ्य अधिकारीयों की बैठक, बोले टीम वर्क से करें कार्य

ग्वालियर – भोपाल से ग्वालियर आये स्वास्थ्य विभाग के जिला ओआईसी श्री विपिन श्रीवास्तव ने स्वास्थ्य अधिकारियों की समीक्षा बैठक ली,
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी जिला ग्वालियर डॉक्टर सचिन श्रीवास्तव ने बताया कि आज ओआईसी सर ने मैराथन बैठक ली जो 3:30 घंटे चली, चली बैठक में उन्होंने निर्देश दिए कि टीम भावना से कार्य करें और हर स्वास्थ्य कार्यक्रम अधिकारी को एक- दूसरे के कार्यों एवं लक्ष्य और उपलब्धि की जानकारी होना चाहिए अगली समीक्षा बैठक में इसकी समीक्षा की जायेगी, उन्होंने निर्देश दिए कि अनमोल एएनसी रजिस्ट्रेशन और त्रिमास पंजीयन कम है जिसे बढ़ाने के निर्देश दिये , डिलेवरी अपडेशन कम है जिस पर नाराजगी व्यक्त की, डिलेवरी अपडेशन के लिए जिन हितग्राहियों की ई-केवाईसी नहीं हो रही है उसकी सूची जनपद पंचायत को दें। टी.बी. स्क्रीनिंग 51 प्रतिशत है जो कि ओआईसी की पिछली मीटिंग में केवल 3 प्रतिशत थी जिस पर उन्होंने खुशी जाहिर की।
शहरी क्षेत्र में काम कम होने पर उन्होंने नाराजगी व्यक्त कि एवं एपीएम को प्रगति बढ़ाने के निर्देश दिए, उन्होंने कहा कि सप्ताह में एक बार शाम को मीटिंग रखें और कोई अभियान चलाया जाता है तो प्रतिदिन शाम को इवनिंग मीटिंग करें।
ओआईसी महोदय द्वारा सभी सीबीएमओ से कहा कि अगर आपके बीपीएम, बीपीएम अन्य ब्लॉक के अधिकारी काम नहीं करते हैं तो उन्हें नोटिस क्यों नहीं देते भविष्य में इस बात का ध्यान रखा जाये।
ओआईसी डीपीएम, बीपीएम और एम. एण्ड ई.ओ. से बोले राज्य स्तर 25-26 को समीक्षा होगी अभी कुछ समय है सुधार कर लें बर्ना वहीं पर कार्यवाही होगी।
108 एम्बुलेंस समय पर पहुंचे इस हेतु कम्पनी के कार्डीनेटर गोपाल नेगी को दिये निर्देश साथ नोडल अधिकारी आईपी निवारिया से बोले इनकी साप्ताहिक समीक्षा करें एवं जो एम्बुलेंस ओफ रोड़ है उनकी जानकारी सीबीएमओ को शेयर करें।
उन्होंने सभी को निर्देश दिए कि ईमानदारी से काम करें अगर कोई फर्जी आंकड़े प्रस्तुत कऱेगा उसके खिलाफ कठोर कार्यवाही होगी , इसके साथ ही उन्होंने समस्त राष्ट्रीय कार्यक्रम की समीक्षा की उन्होंने अन्त में सभी अधिकारियों को निर्देश दिए कि अगली समीक्षा बैठक से पूर्व सभी स्वास्थ्य कार्यक्रमो की उपलब्धि की पूर्ति लक्ष्य के अनुसार शत् प्रतिशत होना चाहिए जिस अधिकारी का संतोष जनक कार्य नहीं मिलेगा उसके अनुसार कार्यवाही की जायेगी।
बैठक में डॉ. कपिल जादौन स्टेट प्रोजेक्ट आफीसर यूएनडीपी,श्री शिवदत्त पाराशर रीजनल कंसल्टेंट यूनीसेफ, डॉ. एम.एस. राजावत एसएमओ डब्ल्यू.एच. ओ, डॉ.आर.के. शर्मा सिविल सर्जन समेत सभी जिला कार्यक्रम अधिकारी एवं सीबीएमओ और नामांकित अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।

Please follow and like us:
Pin Share