ग्वालियर – दिनांक 13 अगस्त 2025 को स्टेट हैल्थ इन्स्ट्रीट्यूट में राज्य स्तरीय संभाग ग्वालियर, सागर एव भोपाल के कोल्ड चैन टैक्नीशियन एवं वैक्सीन स्टोर कीपरों की समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया, जिसमें राज्य स्तरीय डिप्टी डायरेक्टर कोल्ड चैन इजी० विपिन श्रीवास्तव, क्षेत्रीय संचालक स्वा० सेवायें ग्वालियर संभाग डा० नीलम सक्सैना, डायरेक्टर डॉ. पवन जैन, सयुक्त संचालक डॉ. भूरेसिंह सैत्या, डिप्टी डायरेक्टर डॉ. एच०एस०रावत, डॉ .मनीष शर्मा, यूनीसेफ आर०एच०सी० शिवदत्त पाराशर, यू०एच०डी०पी० से डा० कपिल जादौन, श्री संजीव पाण्डेय, डा० आनन्द चौबे एवं अन्य सम्भागीय टीम उपस्थित थी।
समीक्षा बैठक में राज्य स्तरीय डिप्पी डायरेक्टर कोल्ड चैन इजी० विपिन श्रीवास्तव ने सभी प्रतिभागियों से वैक्सीन उपकरण सिंकनेस रेट, डाउन टाइम एवं अन्य मुद्दों पर बारीकी से चर्चा की गयी तथा कार्यक्रम के गुणवत्ता पूर्ण सफल संचालन के लिए सभी को निर्देशित किया। यूनीसेफ आर०एच०सी० शिवदत्त पाराशर ने पी०पी०टी के माध्यम से फील्ड विजिट के दौरान पाये गये बिन्दुओं पर चर्चा की तथा एवं सुधारात्मक कार्यवाही के लिए आपेक्षा की। यू०एन०डी०पी० सभी प्रोग्राम आफीसर द्वारा पी०पी०टी० के माध्यम से यूविन एवं ईविन के विन्दुओं पर चर्चा की तथा सुधारात्मक सुझाव दिये। राज्य स्तरीय डिप्टी डायरेक्टर कोल्ड चैन इजी० विपिन श्रीवास्तव एवं क्षेत्रीय संचालक स्वा० सेवायें ग्वालियर संभाग डा० नीलम सक्सैना द्वारा देश के प्रथम गो-ग्रीन राज्य वैक्सीन स्टोर का शुभारम्भ किया गया एवं अधिकारियों द्वारा राज्य वैक्सीन स्टोर में पौघारौपन भी सम्पन्न कराया गया
इजी. विपिन श्रीवास्तव एवं आर.डी. डॉ. नीलम सक्सेना ने देश के प्रथम गो-ग्रीन राज्य वैक्सीन स्टोर का शुभारम्भ किया
