भिण्ड 13 अगस्त 2025/नगर पालिका परिषद भिण्ड द्वारा हर घर तिरंगा, हर घर स्वच्छता अभियान के अंतर्गत आज तिरंगा यात्रा का आयोजन किया गया।
विधायक भिण्ड श्री नरेन्द्र सिंह कुशवाह के नेतृत्व में यह तिरंगा यात्रा पूरे शहर में उमंग, उत्साह और देशभक्ति के रंग में डूबी नज़र आई।
बच्चों से लेकर बुजुर्गों तक, सभी नागरिकों ने इस यात्रा में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया।
इस अवसर पर कलेक्टर श्री संजीव श्रीवास्तव, उपाध्यक्ष नगर पालिका परिषद भिण्ड श्री भानू प्रताप सिंह भदौरिया एवं समस्त पार्षदगण, सीएमओ भिण्ड श्री यशवंत वर्मा, इंजीनियर श्री राजवीर भदौरिया, श्री अमरीश शुक्ला, समूह की महिलाएं एवं समस्त अधिकारी/कर्मचारीगण उपस्थित रहे।
विधायक भिण्ड नरेन्द्र सिंह के नेतृत्व में निकली भव्य तिरंगा यात्रा
