यूपीयूएमएस में कुलपति ने ‘जेरियाट्रिक ओपीडी’ का फीता काटकर किया शुभारंभ

इटावा(सैफई)उत्तर प्रदेश आयुर्विज्ञान विश्वविद्यालय, सैफई में माननीय कुलपति प्रोफेसर (डॉ.) अजय सिंह ने जेरियाट्रिक ओपीडी का फीता काटकर शुभारंभ किया। कुलपति ने एक सप्ताह पूर्व हड्डी रोग विभाग द्वारा मनाए गए हड्डी एवं जोड़ सप्ताह की थीम “ओल्ड इज़ गोल्ड – 360 डिग्री केयर” पर अपने विचार रखते हुए विशेष सुझाव दिया था कि वरिष्ठ नागरिकों के लिए अलग से ओपीडी की व्यवस्था होनी चाहिए। इसी क्रम में आज इस ओपीडी का शीघ्र-अतिशीघ्र शुभारंभ किया गया।इस अवसर पर कुलपति ने कहा कि वरिष्ठ नागरिकों ने अपने जीवन का महत्वपूर्ण समय समाज को दिया है। उनके विचार और जीवन मूल्यों का अनुभव हमारे लिए बहुमूल्य है। उन्होंने कहा कि भविष्य में केवल ओपीडी ही नहीं, बल्कि पैथोलॉजी एवं अन्य स्थानों पर भी वरिष्ठ नागरिकों के लिए अलग काउंटर की व्यवस्था की जाएगी, जिससे उन्हें किसी प्रकार की असुविधा का सामना न करना पड़े।सीनियर सिटीजन हैप्पी क्लब, इटावा से आए सभी वरिष्ठ नागरिकों से कुलपति ने मुलाकात की और उन्हें विश्वविद्यालय की गतिविधियों से जुड़ने व सहयोग प्रदान करने के लिए आमंत्रित किया, ताकि समय-समय पर बेहतर सुझाव प्राप्त होते रहें।

चिकित्सा अधीक्षक डॉ. एस.पी. सिंह ने बताया कि चिकित्सालय में आने वाले बुजुर्ग मरीजों को भीड़भाड़ के कारण अक्सर परेशानी होती थी। इसी को ध्यान में रखते हुए 65 वर्ष से ऊपर के मरीजों को सुगमता से उपचार उपलब्ध कराने हेतु इस ओपीडी की शुरुआत की गई है। हमारे संस्थान का उद्देश्य वरिष्ठ नागरिकों को विशेष चिकित्सीय देखभाल प्रदान करना और उनके स्वास्थ्य का व्यापक मूल्यांकन करना है, जिसमें शारीरिक, मानसिक और सामाजिक पहलुओं को शामिल किया जाएगा, ताकि उनके उपचार और प्रबंधन को बेहतर बनाया जा सके।एक ही छत के नीचे मिलेंगी स्वास्थ्य सेवाएं न्यू ओपीडी कक्ष संख्या 18–19 में संचालित जेरियाट्रिक ओपीडी में प्रत्येक बुधवार अपराह्न 2 बजे से 4 बजे तक नेत्र रोग (ऑप्थल्मोलॉजी), जनरल मेडिसिन, स्त्री एवं प्रसूति रोग, मानसिक रोग, अस्थि रोग (ऑर्थोपेडिक्स), सामुदायिक चिकित्सा (कम्युनिटी मेडिसिन) तथा पी.एम.आर. विभाग के चिकित्सक वरिष्ठ नागरिकों की स्क्रीनिंग, काउंसलिंग और चिकित्सीय परामर्श प्रदान करेंगे। ओपीडी में संस्थान के जनसंपर्क अधिकारी और रिसेप्शनिस्ट मौजूद रहकर वरिष्ठ नागरिकों को सहयोग प्रदान करेंगे। वरिष्ठ नागरिकों को यदि कोई असुविधा होती है तो वे इस ओपीडी के नोडल अधिकारी डॉ. विनय कनौजिया से भी संपर्क कर सकते हैं।ओपीडी में आकर खिले वरिष्ठ नागरिकों के चेहरे।70 वर्षीय वरिष्ठ नागरिक हरिशंकर तिवारी ने कहा कि यह न केवल इटावा जनपद के लिए, बल्कि आसपास के जनपदों के लिए भी एक सराहनीय पहल है। इससे हम जैसे बुजुर्ग भीड़भाड़ से दूर आसानी से चिकित्सीय परामर्श प्राप्त कर सकेंगे और डॉक्टर को दिखा पाएंगे।
65 वर्षीय एक अन्य वरिष्ठ नागरिक इंद्र नारायण पांडे ने कहा, “सबसे पहले मैं कुलपति जी का धन्यवाद करना चाहता हूं, जिन्होंने वरिष्ठ नागरिकों के लिए इस सुविधा की शुरुआत की। अब हमें लाइन में खड़े होकर लंबे समय तक पर्चा बनवाने और नंबर आने की प्रतीक्षा से मुक्ति मिलेगी तथा बेहतर इलाज एक ही छत के नीचे प्राप्त होगा।”
कार्यक्रम में प्रति कुलपति प्रो. (डॉ.) रमाकांत, संकाय अध्यक्ष प्रो. (डॉ.) आदेश कुमार एवं सभी विभागाध्यक्ष और संकाय सदस्य उपस्थित रहे।

Please follow and like us:
Pin Share